बहरागोड़ा-19 जोडिय़ां वैदिक रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधीं

चाकुलिया, 5 मार्च : बहरागोड़ा शिशु उद्दान के समीप शाखा मैदान में शुक्रवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह अनुष्ठान में 19 जोड़ी वैदिक रीति रिवाज के साथ 7 फेरा लगाकर एक दूजे के हो गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल हुए. यह सामूहिक विवाह अनुष्ठान में सभी 19 जोड़ी कन्याओं का विवाह डॉ गोस्वामी की ओर से धूमधाम के साथ कराया गया. ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचरण के साथ 7 फेरा लगाकर सभी 19 जोड़ी वर-वधू एक दूजे के साथ जीने मरने का कसम खाई तथा दोनों एक दूसरे के सुख दुख में भाग लेने का संकल्प लिया. इस सामूहिक विवाह अनुष्ठान में हजारों की संख्या में उपस्थित लोग इसका गवाह बने. साक्षी बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और डॉ दिनेशानंद गोस्वामी इन बेटियों का कन्यादान भी किया. इस दौरान 19 जोड़ी का विवाह पूर्ण होने के पश्चात सभी जोड़े के बीच फेस मास्क का वितरण किया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी इस क्षेत्र के बेसहारा बेटियों का आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों का सहारा तो बनने का काम कर रहे हैं. सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक दूरियों को कम करने का सराहनीय कार्य किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर गोस्वामी ने लगातार पांच वर्षों से सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कर गरीब बेटियों को परिणय सूत्र में बांधने का काम किया है. यह कार्यक्रम अतुलनीय है. कन्यादान चारों धाम के समान है. इसके साथ ही उन्होंने वर-वधू को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सुखमय गृहस्थ जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर गोस्वामी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम कर गरीब बेटियों का विवाह करा कर गरीब माता-पिता के बोझ को कम करने का काम किया है जो काफी सराहनीय कार्य है. बेटी का उम्र जब 18 साल हो और बेटा का उम्र जब 21 साल हो इसकी विवाह करना चाहिए. दीपक प्रकाश ने कहा की डॉ दिनेशानंद गोस्वामी आजतक 98 बेटियों की शादी करा चुके हैं. उन्होंने कहा यह कार्यक्रम आगे और भव्य तरीके से हो यह निरंतर चलता रहे इसके लिए उन्होंने डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामूहिक विवाह अनुष्ठान कार्यक्रम के संयोजक कार्यक्रम के आयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बेटी कोई बोझ नहीं है बेटी वरदान है. उन्होंने कहा की 18 वर्ष की नीचे की बेटी एवं 21 वर्ष के नीचे का बेटा का शादी नहीं कराई जाती है. आप भी अपने समाज में बेटी की उम्र जब 18 साल की होगी बेटा का उम्र जब 21 साल का होगा तभी शादी कराएं और लोगों को इसी प्रकार की शादी कराने के लिए जागरूकता चलाएं. उन्होंने कहा कि यह सामूहिक विवाह अनुष्ठान आप लोगों के सहयोग से आप लोगों के आशीर्वाद से यहां लगातार चलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा की आज हजारों की संख्या में लोग आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की विवाह में साक्षी बनने के लिए उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट कर सभी लोग इन बेटियों को अपने बेटी समझ कर, अपनी भतीजी समझकर, अपनी बहन समझकर विदा करते हैं. डॉक्टर गोस्वामी ने कहा यह सामूहिक विवाह अनुष्ठान में आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादी करने के लिए उस बेटियों की परिवार साल भर इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा आम लोगों के मन को हम टूटने नहीं देंगे उनके आशाओं पर हम हर संभव खरा उतरने का काम करेंगे. इस कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र ङ्क्षसह, लक्ष्मण टुडू, गुंजन यादव, रंजीत बाला, भरत ङ्क्षसह, देवेंद्र ङ्क्षसह, पद्मश्री जमुना टुडू, सौरभ चक्रवर्ती, सतदल महतो, शंभुनाथ मल्लिक, अर्धेंदु प्रहराज, दिलीप साव, देवाशीष दास, अनुराग जायसवाल, विनी षड़ंगी, श्रद्धा सुमन षड़ंगी, चाकुलिया नगर पंचायत के अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, साधन मल्लिक, सुरेश ङ्क्षसह, संजय दास, मुरारी ङ्क्षसह सह हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इस दौरान श्री श्री निगमानंद सारस्वत आश्रम परिसर से बराती निकाली गई. रामगढ़ की बाजा की धुन पर युवाओं ने थिरकते नजर आए. बराती में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और डॉ दिनेशानंद गोस्वामी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बराती में शामिल हुए. धूमधाम के साथ बराती नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के समीप स्थित मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह अनुष्ठान कार्यक्रम में पहुंचा. जहां सभी दूल्हा का महिला सदस्यों के द्वारा आरती उतारकर भव्य स्वागत की गई. इन दौरान बेटियों को सोना की बाली, अलमीरा, बर्तन, गद्दा तकिया, साड़ी, कॉस्मेटिक सामान आदि उपहार के रूप में प्रदान की गई. सामूहिक विवाह अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रीतिभोज का आयोजन आयोजक की ओर से किया गया था. हजारों की संख्या में महिला पुरुष लंबी लाइन में कतारों में खड़े होकर भोजन किया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा प्रत्याशी देवेन्द्र नाथ सिंह, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, मंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा आदि शामिल हुए.

Share this News...