सिजुआ निवासी संजय चौहान नामक एक साइबर अपराधी की गिरफ्तारी

धनबाद। धनबाद साइबर थाना में शुक्रवार को डीएसपी सुमित एस लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तेतुलमारी से खास सिजुआ निवासी संजय चौहान नामक एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। संजय चौहान को साइबर अपराध की योजना बनाने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। संजय पूर्व में भी जेल जा चुका है। संजय के पास से पुलिस में एटीएम कार्ड का क्लोन, डिवाइस और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। डीएसपी ने आगे बताया कि संजय एटीएम मशीन में डिवाइस लगा देता था। जिससे उक्त डिवाइस में मौजूद चीप डेटा को स्टोर कर लेता था। बाद में उक्त डिवाइस में स्टोर डेटा से अपराधी क्लोन तैयार कर फर्जी निकशी करते थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पर इंस्पेक्टर शारदा रंजन और सब इंस्पेक्टर बिनोद कुमार भी उपस्थित थे।

Share this News...