सरयू की पहल पर 60 श्रमिकों की व्यवस्था की गई

आज शाम 6 बजे बैंगलोर से श्रमिकों को लेकर आनेवाला एक ट्रक 60 श्रमिको को जमशेदपूर पूर्वी के ब्लू स्कोप गेट पर उतारकर चला गया. ये मजदूर मुर्शिदाबाद के हैं. भारतीय जन मोर्चा के बारीडीह के नेता हरे राम सिंह ने इसके बारे में प्रशासन को और स्थानीय विंधायक सरयू राय को सूचित किया। विधायक सरयू राय ने भाजमो के पूर्वी विधानसभाक संयोजक अजय सिन्हा को स्थल पर पहुँचने तथा श्रमिकों के लिये ठहरने एवं भोजन का इंतजाम प्रशासन के सहयोग से करने के लिए कहा। तत्काल ही सभी श्रमिकों को टिमेकन के पास स्थित इंजीनियरिंग काॅलेज में में ठहरने की व्यवस्था की गयी एवं भोजन का प्रबंध किया गया।

विधायक सरयू राय ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि बहुत सारे चेकनाका होने के बाद भी एक ट्रक 60 लोगों को लादकर ले आया और जमशेदपुर शहर के बीच उतारकर भाग गया. विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से कहा है कि वे ट्रक की तलाश करायें और मजदूरों को ठहरने-खाने में कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखने को कहा. बाद में जांचोपरांत इन्हें गंतव्य स्थान पर भेजने का प्रबंध किया जा सकता है.

Share this News...