टाटा मोटर्स पर आश्रित आदित्यपुर की कंपनियां खुलेंगी, परंतु नहीं खुलेगी टाटा मोटर्स

जमशेदपुर : कोविड 19 महामारी के बीच लाॅकडाउन-4 में भी जमशेदपुर शहरी क्षेत्र की कंपनियों में पूर्ववत उत्पादन के लिए अनुमति पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त की ओर से नहीं मिली है। विभिन्न कंपनियों ने कंपनी में उत्पादन के लिए आवेदन देकर अनुमति मांगी थी, एेसे में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने साफ कर दिया है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार फिलहाल इंडस्ट्रियल एरिया में ही कंपनियां खोलने का आदेश है, एेसे में शहरी क्षेत्र में स्थित कंपनियों में उत्पादन की इजाजत नहीं मिलेगी। कंंपनियों में पूर्ववत केवल इमरजेंसी वर्क ही होंगे।
एेसे में शहरी क्षेत्र की टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, तारकंपनी, न्यूवोको, टीआरएफ, टिमकेन,जेम्को, स्टील स्ट्रिप्स जैसी कंपनियों में कामकाज फिलहाल शुरू नहीं हो सकेगा, हांलाकि इन कंपनियों ने उत्पादन को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी। यह जानना होगा कि टाटा मोटर्स पर आश्रित आदित्यपुर के सैकड़ों कंपनियों को खोलने की इजाजत है, परंतु टाटा मोटर्स को खोलने की नहीं मिली है इजाजत है।

Share this News...