कीताडीह : भक्तों ने सुनी शिव महापुराण

गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
जमशेदपुर : श्री श्री शीतला काली दुर्गा हनुमान मंदिर समिति कीताडीह ग्वालापट्टी की ओर से 10 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज प्रात: कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ौदा घाट स्थित खरकाई नदी से 109 महिलाएं कलश में जल भरकर मंदिर परिसर पहुंची. वहां उज्जैन (मध्यप्रदेश) से आए जगन नारायण शास्त्री ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई. तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद अपराह्न दो बजे से शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री शास्त्री ने किया.
मंदिर के पुजारी सह व्यवस्थापक दीप नारायण पांडे ने बताया कि प्रतिदिन अपराहन 2 से संध्या 5 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा. कथा का समापन 21 फरवरी को हवन के उपरांत होगा. कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बागबेड़ा कॉलोनी रोड होते हुए थाना चौक पहुंची, वहां से बड़ौदा घाट गई. कलश यात्रा में कथावाचक जग नारायण शास्त्री के अलावे विनय मिश्र मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल, सुरेंद्र कुमार, टुनटुन सिंह, केके सिंह, मोहन सिंह, राकेश सिंह आदि शामिल हुए.

Share this News...