बच्चों ने पढ़ाया ट्रॉफिक नियमों का पाठ, बनाई वीडियो

ट्रॉफिक डीएसपी और डीटीओ ने की लांचिंग
जमशेदपुर : सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक वीडियो बनाई है, जिसमें शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया है. आज डीटीओ ऑफिस में वीडियो की लांचिंग संयुक्त रूप से ट्रैफिक डीएसपी बबन कुमार सिंह और डीटीओ दिनेश रंजन ने की. उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की.
डीटीओ ने कहा कि जिस तरह दुर्घटना की संख्या बढ़ रही है, सड़क सुरक्षा के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा के प्रति जिम्मेवारी निभाने की अपील की. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि शहरवासी किस तरह के अभियान से प्रेरणा लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकते हैं, यह इस वीडियो से सीखा जा सकता है. मौके पर यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर के को-चेयर पुलकित झुनझुनवाला, रोड सेफ्टी वर्टिकल कोचर स्नेहा पसारी, राहुल पसारी, पुनीत अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, श्रुति झुनझुनवाला, उमंग अग्रवाल, प्रांतीक, अदिति मुरारका समेत संस्था से जुड़े समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Share this News...