किसानों के समर्थन में ‘पैदल मार्च’ आज

कांग्रेस की सभा बिष्टुपुर में
जमशेदपुर : कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता राकेश तिवारी ने जानकारी दी कि कल 13 फरवरी को पूरे राज्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर सभी जिला में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग तथा आंदोलनरत किसानों के समर्थन में 10 किलोमीटर की पैदल मार्च करेंगे. श्री तिवारी ने बताया कि कांग्रेस केंद्र सरकार के इस कानून वापसी तक अपना आंदोलन सदन से लेकर सड़क तक तबतक जारी रखेगी जब तक किसानों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल जाता.
श्री तिवारी ने कहा कि कोल्हान के तीनों जिलों में कल ‘किसान मार्च’ का आयोजन होगा, जिसमें लोग 10 किलोमीटर पैदल चलेंगे. प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक इसमें शामिल होंगे. इसके समापन पर इसकी शुरुआत करनडीह चौक से तथा समापन बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में अपराह्न 12.30 बजे होगा. वहां सभा भी होगी, जिसमें राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी, पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह एवं वरीय नेतागण संबोधित करेंगे.

Share this News...