एबीएम कॉलेज में बहुभाषी कवि सम्मेलन

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में प्रो. अब्दुल बारी की स्मृति में बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जुगसलाई के विधायक सह सचेतक मंगल कालिंदी ने किया. उन्होंने कवि सम्मेलन में हुई कविता पाठ की सराहना करते हुए कहा कि कवियों द्वारा समाज सुधार की दिशा में दिए संदेश की अहम भूमिका रहती है. कार्यक्रम के अन्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि यह कॉलेज टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे प्रो अब्दुल बारी के नाम पर है. इसलिये इसके विकास में टाटा वर्कर्स यूनियन से जो भी सहयोग की अपेक्षा है, वे पहल करेंगे.
कवि सम्मेलन में उर्दू में नजीर अहमद नजीर, प्रो. अहमद बद्र, हो में डा बसंत चाकी, संथाली में संजीव कुमार मुर्मू, कुरमाली में सुभाष चंद्र महतो, मैथिली में श्यामल सुमन, भोजपुरी में वीणा पांडे भारती, बांग्ला में डॉक्टर संचिता भुई सेन तथा उडिय़ा में डॉ पीके भुईयां ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा, संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन टाकू अध्यक्ष डॉ राजेंद्र भारती ने किया.

Share this News...