संजय मिश्रा के नेतृत्व में हुआ भोजन का वितरण

चक्रधरपूर।
##Lock#Down#4thDay##Go#CORONA#Go## हर दिन की भाँती आज दोपहर भी जन नायक समिति के द्वारा स्टेशन एवं अन्य जगहों में गरीब,बेशहारा,एवं असहाय लोगो को खिचड़ी,चोखा का वितरण किया गया और वैसे लोगो को चिन्हित कर उनके घर खाना पहुंचाया गया।।।
इस पुनीत कार्य मे समिति का साथ देने हमारे शहर के भाजपा नेता सह समाजसेवी श्री संजय मिश्रा जी (बुद्धु पंडित) का अहम योगदान रहा।।चंदन दा,धीरज साव,सुजीत नायक के तरह से भी सहयोग प्राप्त हुआ।।जन नायक समिति के सारे सदस्य इनका तहे दिल से आभार वयक्त करता है।।आपके घर के आस पास कोई भी ऐसा परिवार या वयक्ति मिले जिसे भोजन की जरूरत हो वो समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते है।।।
राजू कसेरा-9523414999
विनोद भगेरिया-9431112012
अनूप दुबे-8789590889
धीरन जायसवाल-8709989460

Share this News...