रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ विघायक सविता महतो ने शुक्रवार को विघायक निघी से राज्य के बाहर विभीन्न राज्य में फंसे 450 प्रवासी मजदुरो के खाते में दो दो हजार रुपया भेजा. मालुम हो कि करोना महामारी के दौरान विभीन्न राज्य में फंसे प्रवासी मजदुरो के खाते से पैसा भेजा गया. विघायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मानव सेवा योजा के तहत प्रवासी मजदुरो के खते में राशि भेजा गया. उन्होने बताया बाकी बचे मजदुरो के खाते भी जल्द राशि भेजी जाएगा. वही प्रवासी मजदुर के खते में पैसा पहुंचने पर काफी खुश दीखे. उक्त बात की जानकारी विघायक के आप्त सचिव काब्लु महतो ने दीया.