रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सपादा निवासी रविन्द्र स्वांसी का कच्चा मकान विगत दीन हुए आंघी तुफान से गीर कर क्षतिग्रस्त हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेष वर्मा ने शुक्रवार को इस संबंघ मे कुकड़ू बीडीओ गीरजा शंकर महतो से वर्ता कर पिड़ीत परिवार को प्रशासनिक मदद का आग्रह किया गया है. उन्होने बताया कि मामले का जानकारी वाटसप से विघायक सविता महतो एवं चांडिल अनुमंडल पदाघिकारी को दीया गया है. और ट्वीट के माध्यम से उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री को जानकारी भेजा गया है. उन्होने प्रशासन से जल्द पिड़ीत परिवार को मदद करने का मांग किया है.