युवक स्वर्णरेखा नदी में डूबा, एनडीआरएफ टीम भी उतरी नदी में ,नहीं मिला सुराग

घाटशिला

साँड़पुरा निवासी अनिल भकत के 25 वर्षीय नाती शुभम भकत की स्वर्णरेखा नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है,कुछ प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक युवक को उनलोगों ने सुबह करीब 6 बजे आमाईनगर पुलिया स्थित स्वर्णरेखा नदी में डूबते देखा,जिसे स्थानीय धीवर समाज के युवकों ने बचाने की चेस्टा की,परन्तु पानी अधिक होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए, करीब दिन के 9 बजे शुभम के परिजनों ने उसकी खोज बिन चालू किया,इसके बाद स्थानीय नेता व प्रसाशन को इसकी जानकारी दी गयी।लोग इकट्ठे हुए और युवक की खोजबीन की जाने लगी परन्तु देर शाम तक कोई सफलता प्रसाशन को हाथ नही लगा है।
वहीं, मामले की जानकारी जब जिला पार्षद कर्ण सिंह को हुई तो वे तुरंत आमाईनगर स्वर्णरेखा नदी के पास पहुचे व स्थानीय धीवर बस्ती के गोताखोरों की मदद से डूबे युवक को खोजवाने का प्रयास किया गया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस द्वारा युवक के मोबाइल का लोकेशन व कॉल डिटेल्स निकाला गया तो पाया कि उसके फोन से करीब 5.45 सुबह को किसी दोस्त के फोन पर कॉल किया गया उसके बाद से फोन बंद है।युवक के डूबने की आशंका को लेकर घाटशिला अनुमंडलाधिकारी सत्यवीर रजक को जानकारी दी गयी उनके पहल पर जमशेदपुर से 9 वी एनडीआरएफ की टीम देर दोपहर नदी किनारे पहुंची व डूबे युवक की खोजबीन की,करीब 3 घण्टे के प्रयास के बाद देर शाम यह टीम वापस लौट गई,कोई सफलता उनको नहीं मिली, इधर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत,उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल,मुखिया पार्वती मुर्मू, समेत कई नेता व समाजसेवी घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही घर वालो का ढाढस बंधाया। इधर शुभम के पिता दीपक भकत जो मुसाबनी न्यू कॉलोनी के निवासी है उन्होंने बताया कि उनके बेटे की 24 अगस्त की बैंगलोर जाना था,वह वहां मकीनो नामक कम्पनी में जॉब करता था,गुरुवार सुबह अपने दादा अनिल भकत को शुभम यह कह कर निकला कि थोड़ी देर में वह मॉर्निंग वॉक कर वापस आ रहा फिर जाने की तैयारी करेगा,लेकिन काफी देर हो जाने पर भी वह नही लौट है।

Share this News...