मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी विजयी , गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम जीतीं

पटना मोकामा में आरजेडी के प्रत्याशी और गोपालगंज में बीजेपी की प्रत्याशी की जीत हुई है। मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16707 वोटों से हराया है। यहां आरजेडी को 79646 और भाजपा को 62939 वोट मिले। हालांकि पिछली बार की जीत से इस बार की जीत की मार्जिन कम हुई है।

गोपालगंज में बीजेपीकी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोट से हरा दिया। आखिरी राउंड तक यहां पर कांटे की टक्कर रही।
गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी शुरू से ही बढ़त बना ली थीं। 20वें राउंड में आरजेडी के मोहन गुप्ता आगे निकल गए। उन्होंने 1135 वोट की बढ़त ले ली, लेकिन 22वें राउंड में फिर बीजेपी आगे निकल गई। आखिरी 24वें राउंड तक बीजेपी ने बरकरार रखी और जीत दर्ज की।

गोपालगंज में एक घंटे तक काउंटिंग रुकी रही

गोपालगंज में 18वें राउंड में काउंटिंग लगभग एक घंटे तक रुकी रही। वहां के डिप्टी कलेक्टर के मुताबिक इलेक्शन कमीशन और फिजिकल काउंटिंग में अंतर होने के कारण गोपालगंज में काउंटिंग रोकी गई थी।

मोकामा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पटना के मीठापुर आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में हुई। वहीं गोपालगंज वोट की गिनती थावे डायट केंद्र में हुई। चुनाव के नतीजे आने से पहले ही मोकामा के लिए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने राजद को बधाई दे दी थी। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

17 सालों से जीत रहे हैं अनंत सिंह, अब पत्नी
पिछले 17 सालों से बाहुबली नेता अनंत सिंह लगातार मोकामा से जीतते आ रहे हैं। 4 बार से इस सीट पर उनका कब्जा रहा है। कोर्ट से सजा होने के बाद अनंत सिंह को विधायकी छोड़नी पड़ी तो राजद ने अनंत की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बना दिया। इनका मुकाबला BJP प्रत्याशी और ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी से था। आखिरकार नीलम देवी अपने पती अनंत सिंह की जीत कायम रखी। हालांकि जीत की मार्जिन कम हो गई।

कुसुम देवी को मिली सहानुभूति
पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज सदर विधानसभा खाली होने के बाद BJP ने उनकी पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया था। कुसुम देवी को यहां सहानुभूति वोट से आखिरकार जीत गई हैं। कुछ हद तक खेल लालू यादव के साले साधू यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को चुनाव में उतार कर आरजेडी का बिगाड़ दिया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमने दोनों जगह बेहतर प्रदर्शन किया

संजय जयसवाल ने कहा कि हमने दोनों जगह पर बेहतर प्रदर्शन किया। गोपालगंज सीट हम लोगों ने दोबारा जीती है। मोकामा में 27 साल बाद बीजेपी चुनाव लड़ी। अब तक के इतिहास में विपक्षी पार्टी को इससे बेहतर वोट नहीं मिले हैं। इस बार हम लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार 8 दलों के खिलाफ अकेले भाजपा ने चुनाव लड़ा था और हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है।

Share this News...