SDSM School ने 27 th स्थापना दिवस पर शहर को दी गौरवपूर्ण भेंट: छात्रों के लिए पहला VRL

Jamshedpur,2 April : शहर के एक प्रतिष्ठित CBSE स्कूल SDSM, सिदगोड़ा ने आज अपना 27 वां स्थापना दिवस मनाया और इस अवसर पर न सिर्फ अपने छात्रों, शिक्षकों अपितु पूरे शहर को Virtual Reality Lab (VRL) नामक डिजिटल class room की सौगात भेंट की जो स्मार्ट क्लास से आगे learning with joy आनंद के साथ पढाई की दिशा में नए भारत की शिक्षा की पहचान बन रही है. इस क्लास रूम में बच्चे 3D अनुभूति के साथ जीवंत रूप से विषय वस्तु का आनंदपूर्वक अध्ययन करेंगे. जमशेदपुर में VRL सुविधा वाला यह पहला लीडर स्कूल बना.बताया गया कि देश में अभी मात्र लगभग 60 और झारखंड में कुछ दो तीन स्कूल में ही इस लैब की सुविधा है.
स्कूल के चेयरमैन दिवाकर सिंह ने बताया कि उनकी सोच विद्यार्थियों को नयी शिक्षा नीति NEP के तहत सर्वदा आगे रखने की रहती है. इस लैब में शिक्षण के लिए बच्चों से कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी और न ही इसके स्थापना और रख रखाव खर्च के मद में एक रुपया लिया जाएगा .
Lab की promoter कंपनी के मालिक और प्रतिनिधि स्वयं इस मौके पर उपस्थित रहे. अनुमानतः एक सेक्शन के 48 विद्यार्थियों की क्षमता भर उपकरण सहित अन्य स्थापना मद में लगभग 25 से 30. लाख से अधिक लागत वाला इस लैब का जीवंत अनुभव मीडिया के सदस्यों ने भी किया जिसमें उन्होंने photo synthesis विषय का live process देखा.
SDSM स्कूल KG से 12 th तक पढाई कराता है. प्राचार्या मौसमी दास के नेतृत्व में 96 टीचिंग फैकल्टी के प्रयासों से बच्चों के अच्छे परिणाम आते हैं जहां नामांकन के लिए मारामारी लगी रहती है. इस स्कूल परिवार द्वारा बहुत जल्द घाटशिला में Sona Devi Memorial Trust विश्वविद्यालय की शुरुआत की जाने वाली है.

Share this News...