बंगाल में अपराध करने गए जमशेदपुर के बदमाशों में 2 को ईचागढ़ में ग्रामीणों ने पकड़ा : Video नज़ारा देखें

ग्रामीणों की मदद से हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, बाइक जप्त
Chandil,25 March :ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चांदूडीह में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हथियार के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा और एक पल्सर बाइक जप्त की। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति भाग रहे थे। इसकी सूचना तिरुलडीह पुलिस को मिली। जबतक तिरुलडीह पुलिस सतर्क होकर जांच शुरू करती, तब तक तीनों बदमाश तिरुलडीह थाना क्षेत्र पार कर चुके थे। मामले की जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मिलने पर उन्होंने सभी थानों को अलर्ट किया। तिरुलडीह व ईचागढ़ पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चारों ओर गश्ती दल को अलर्ट कर ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चांदूडीह के समीप ग्रामीणों तथा बाइक सवार बदमाशों का आमना सामना हो गया।ग्रामीण
बदमाशों को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगे। तब तक मौके पर ईचागढ़, तिरुलडीह तथा चौका थाना की पुलिस भी पहुंची और तीनों को घेर लिया। इनमें एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा , जबकि दो पकड़ में आ गए। ईचागढ़ थाना में उनसे पूछताछ चल रही हैं।

जांच करने पर दोनों के पास से दो पिस्टल एवं जिंदा गोली बरामद हुई । गिरफ्तारी स्थल पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा एवं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह पहुंचे थे। ईचागढ़ थाना प्रभारी सतीश ठाकुर ने बताया कि बंगाल से किसी घटना को अंजाम देकर एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधियों के भागने की सूचना सबसे पहले तिरुलडीह थाना प्रभारी को मिली थी। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए चांदूडीह के समीप घेराबंदी कर अपराधियों को भागने से रोक लिया। ग्रामीणों ने दो को पकड़कर बांध दिया, जबकि एक व्यक्ति पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है, जिसमें सवार होकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया था।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के चार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी क्षेत्र में घूम रहे थे, लेकिन किसी कारणवश उनकी योजना विफल हो गई जिसके बाद चारों ने पिस्तौल की नोक पर मवेशी कारोबारी से रुपये की छिनतई की। बताया जाता है कि बाघमुंडी के कालीमाटी में प्रत्येक गुरुवार को हाट बाजार लगती हैं, जहां पालतू जानवरों की खरीद बिक्री होती हैं। इसी हाट बाजार से बैल व भैंस खरीद कर बलरामपुर की ओर जा रहे लोगों से छिनतई की गई । छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर झारखंड के तिरुलडीह थाना क्षेत्र से फरार होने का प्रयास कर रहा थे। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं।

Share this News...