लौहनगरी में खुलेगा राज्य का पहला टाटा ग्रुप का ‘विदांता’ फाइव स्टार होटल, आईएचसीएल ने विजया होम्स के साथ किया करार

गोलमुरी स्थित होटल नये स्वरुप में 2024 से हो जाएगा संचालित

जमशेदपुर, 9 फरवरी (रिपोर्टर) : इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने जमशेदपुर में नये होटल शुरुआत की घोषणा की है. गोलमुरी में विजया होम्स ग्रुप द्वारा संचालित होटल को विदांता में परिणत किया जाएगा. साल 2024 से इस नये होटल का शुभारंभ हो जाएगा. विजया होम्स ग्रुप द्वारा गोलमुरी में फिलहाल विजटन होटल संचालित किया जा रहा है. जिसका पूरी तरह कायाकल्प करने के बाद उसे अब विदांता का स्वरुप प्रदान किया जाएगा. आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुश्री सुमा वेंकटेश ने कहा कि झारखंड में उद्योग एवं कारोबार की काफी संभावनाएं है. विदांता जमशेदपुर इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि विजया होम्स ग्रुप के साथ साझेदारी कर हम बेहद खुश हैं. गोलमुरी रोड में 94 कमरोंवाला यह होटल स्थापित है. इसके आसपास काफी कंपनियां है. इस होटल में अन्य सुविधाएं भी आनेवाली दिनों में जुड़ी जाएंगी, जिसमें ऑल डे डिनर, रुफ टॉप रेस्टोरेंट, बार, स्मीमिंग पुल, फिटनेस सेंटर के अलावा एक हजार वर्गफीट से अधिक का वेंक्वेट हॉल तैयार कराया जाएगा. विजया होम्स ग्रुप के निदेशक श्याम सुंदर गौड़ और फणीन्द्र महतो ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटिलिटी कंपनियों में शुमार आईएचसीएल के साथ जमशेदपुर में विदांता ब्रांड लाने में हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है. हम जमशेदपुर शहर में मेहमानों को विश्वस्तरीय सुविधाएं दिलाने में प्रयासरत हैं.

Share this News...