कोरोना टीकाकरण का एक वर्ष पूरा- झारखंड में जमशेदपुर टीकाकरण में अव्वल, 94 प्रतिशत को टीका

16,77,341 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य, 15,78,432 को पहला डोज 
सिविल सर्जन ने राज्य में छूट लोगों से की टीकाकरण कराने की अपील
शहरी क्षेत्र में 94 प्रतिशत को पहला व 85 प्रतिशत को दूसरा डोज

जमशेदपुर: पूरे देश के साथ जमशेदपुर में भी कोरोना टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा हो गया है. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम का रिकॉर्ड यह रहा है झारखंड में अब तक सबसे अधिक टीकाकरण करने वाले जिला बन गया है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के 16,77,341 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 15,78,432 लोगों ने पहला डोज लिए हैं. वहीं 10 जनवरी से 15 से 17 वर्ष की उम्र के 1,66,751 बच्चों में से 54,284 को पहला डोज दिए जा चुके हैं. 18 वर्ष से अधिक के 94 प्रतिशत जबकि 15 से 17 वर्ष की उम्र के 33 प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है. सिविल सर्जन ने जिले में छूटे लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की.
कोरोना महामारी देशभर में 2020 के शुरूआत के महीने से शुरू हो गई थी. वहीं एक वर्ष के बाद देशभर में भारत बायोटेक व सीरम इंस्टीट्यूट के प्रयास से पूरे देश में वैक्सीन तैयार किए गए. 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण शुरू किया गया. शुरूआत में हेल्थ वर्कर्स को, बाद में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू किया गया. 15 मई, 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का झारखंड में टीकाकरण अभियान में शुरू किया गया. वहीं पूर्वी सिंहभूम टीकाकरण में शुरू से सबसे आगे रहा. जिले में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने 18 वर्ष से अधिक 16,77,341 अनुमानित लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है जिनमेें से अब तक 15,78,432 लोगों को पहला व 11,71,160 लोगों को दूसरा डोज दिए जा चुके हैं. पहला डोज करीब 94 प्रतिशत व दूसरा डोज 74 प्रतिशत लोग ले चुके हैं. अब तक जिले 18 वर्ष से अधिक उम्र के 27,49,592 लोगों को पहला व दूसरा डोज दिए गए. वहीं 10 जनवरी, 2022 से देशभर में 15 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका. जिले में अनुमानित 1,66,751 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य है जिनमें 54,284 को पहला डोज दिए जा चुके हैं. बच्चों के टीकाकरण का 33 प्रतिशत है. सबसे अधिक जुगसलाई प्रखंड में 105, पटमदा में 103, चाकुलिया में 101, बहरागोड़ा व धालभूमगढ़ में 100-100 प्रतिशत टीकाकरण का पहला डोज हो चुका है. सबसे कम गुड़ाबांधा में 70 प्रतिशत को पहला डोज व डुमरिया में दूसरा डोज 47 प्रतिशत को दिए गए हैं.
———————-
शहरी क्षेत्र में 94 प्रतिशत का टीकाकरण
शहरी क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 7,44,579 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें 7,03,188 लोगों को पहला डोज जबकि 5,98,067 दूसरा डोज दिए गए. शहर में 94 प्रतिशत को पहला व 85 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज दिए गए हैं.
———
कोरोना महामारी के खिलाफ जिले में टीकाकरण अभियान शुरूआत से काफी तेजी से चला जिसका नतीजा है कि अब 94 प्रतिशत लोगों को टीके दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में जमशेदपुर सबसे अव्वल है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ आमलोगों के प्रयास से ऐसा हो पाया है. लोगों ने अपील है जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराये हैं वे कोरोना महामारी से बचाव को करायें. अब 15 से 18 वर्ष की उम्र का टीकाकरण शुरू किए जा चुके है. जिलेवासियों से अपील है कि अपने बच्चे का टीकाकरण करायें. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी किया जा रहा.
                   डा. ए के लाल, सिविल सर्जन   

Share this News...