कोरोना से राहत: पॉजिटिव की अपेक्षा दूना हुए ठीक, 621 नये मामले, 1218 स्वस्थ हुए ,तीन महिलाओं की मौत

जमशेदपुर, 16 जनवरी (रिपोर्टर): जिले में कोरोना से राहत मिली लेकिन मौत का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को जिले में 621 पॉजिटिव मिले जबकि 1218 लोग ठीक हुए. वहीं फिर तीन लोगोंं की मौत हुई. कोरोना से अब तक 1090 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में पहली बार ऐसा हुआ कि अब तक सबसे रिकॉर्ड एक दिन में 1218 लोग ठीक हुई. 16 दिनों के बाद राहत है जिले में कोरोना मरीजों की अपेक्षा ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही. रविवार को तीन लोगों की मौत हुई. टीएमएच में सोनारी की 78 वर्षीय महिला, टाटा मोटर्स में छोटा गोविन्दपुर की 73 वर्षीय महिला व टीएमएच में टेल्को की 56 वर्षीय महिला की मौत हुई. अब तक 1090 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को जिले में 6691 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 621 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 1316 लोगों की, टू्रनेट मशीन से 303 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 5072 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर जांच में 512, ट्रूनेट मशीन से जांच में 47 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 62 पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 62918 मरीज मिले हैं जबकि 54676 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 7152 संक्रमित हैं. जिले की रिकवरी दर 86.38 प्रतिशत जबकि राज्य की 90.38 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 95.20 प्रतिशत है.

Share this News...