जमशेदपुर पुलिस को दो बड़ी कामयाबियां,साढे तीन किलो अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार गए जेल,डॉक्टर मौसमी के घर चोरी के मामले में दो गिरफ्तार , गहने बरामद

जमशेदपुर 15 मार्च संवाददाता जमशेदपुर पुलिस को आज दो बड़ी कामयाबियां मिली। एक ओर जहां बिरसा नगर पुलिस ने साढे तीन किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार दो अभियुक्तों बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी सुजीत साहू और जेम पोर्टल को निवासी दिनेश कुमार बरनवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं दूसरी ओर कदमा में डा मौसमी के घर हुई चोरी के मामले में भी दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने चोरी गये गहने भी बरामद किया है।
पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार के बयान पर अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है इस संबंध में बिरसा नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बिरसा नगर में अवैध तरीके से गांजा की बिक्री की जाती है जिसकी सूचना पर पुलिस ने विशाल नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की और सुजीत साहू को गिरफ्तार किया जिसके पास से 830 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी निशानदेही पंखों में किराना दुकानदार ने सवाल किया छापामारी कर 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया पूछताछ में या भी बात सामने आई कि सिगरेट ने डालकर गांजा की बिक्री करता था जिसके यहां से सिगरेट के डब्बे भी बरामद किए गए हैं कौन बरामद सामान की कीमत ?300000 है जो कि आदित्यपुर से लाकर बेचते थे इनको बिहार और अन्य इलाकों से गांजा की सप्लाई लाकर की जाती थी उन्होंने बताया कि लोग डॉन के समय से ही गणेश भगवान गांजा का कारोबार करता है सुजीत साहू के द्वारा इसके दुकान पर लाकर सप्लाई की जाती थी उन्होंने बताया कि शहर में नशीले पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है इस कड़ी में या छापामारी की गई है और आगे भी या अभियान चलता रहेगा.
दूसरी ओर कदमा पुलिस ने टीएमएच के डॉक्टर न्यू टी सी कॉलोनी लिंक रोड निवासी डॉक्टर मौसमी दास घोष के घर में 23 जनवरी को हुई चोरी के मामले में शामिल दो अभियुक्तों सोनारी कुम्हार पाड़ा निवासी सोनू बाग उर्फ रवि भाग और सीतारामडेरा बाराद्वारी काशीडीह लाईन नंबर 9 निवासी विकी वर्मा उर्फ राजीव वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिनके पास से पुलिस ने चोरी के गहने सोने के टॉप्स स्टोन लगा सोने का तो टॉप्स तीन गला हुआ टॉप्स मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है .मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने नागेंद्र बाग विराज खान नरेश नाग और संजय कुमार को पहले ही जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

Share this News...