बर्मामाइंस सर्विस सेंटर में भयंकर आग, लाखों की क्षति, कई वाहन जले

जमशेदपुर 15 मार्च बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मिल एंड गोडाउन एरिया ं स्थित नई कंपनी के सर्विस सेंटर जो कि अमित मुखर्जी का है ,समें आज शाम शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि बगल में स्थित प्लाईवुड और टायर गोदाम में भी आग लग गई जो पूरा जलकर राख हो गया अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए की क्षति हुई है. टाटा मोटसर्, झारखंड सरकार, टाटा स्टील कंपनी की कई दमकल है आग बुझाने में लर्गे हैं देर रात तक आग पर काबू पाया गया बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है क्योंकि सर्विस सेंटर सुबह में खुलता है और शाम में बंद हो जाता है जब आगजनी की घटना हुई उस समय सर्विस सेंटर बंद था किस स्थान पर आग लगी है.

लगभग आप किलोमीटर की दूरी पर स्टार ट अशोक बी का पेट्रोल पंप है और डिपो का प्रधान भी बना हुआ है स्थानीय लोगों के द्वारा जब सर्विस सेंटर से धुआं उठते और आग की लपटें उठती देखी गई तो घटना की सूचना बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू को दी गई सूचना पाकर वे घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई तत्काल पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई इसके चलते आसपास घरों तक आग नहीं पहुंच पाए जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली लोगों का कहना है कि आग लगते किसी ने देखा नहीं जब लपटें और धुआं उठने लगा तब स्थानीय लोगों की नजर गई जिसकी सूचना सभी सेंटर के मालिक को दी गई सूचना पाकर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से और अग्निशमन के कर्मचारी की मदद से गोदाम को खोला गया बताया जाता है कि यह होलसेल टायर गोदाम है

Share this News...