Tata steel Apprentice : परीक्षा परिणाम जारी,20 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों में 900 लिखित परीक्षा में सफल

Tata Apprentice परीक्षा का परिणाम देर रात जारी कर दिया गया। पिछले वर्ष यह परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस परक्षा के माध्यम से कंपनी अपना मानव संसाधन तैयार करती है। जमशेदपुर के विज्ञान माध्यमिक और इंटर पास विद्यार्थियों को टाटा स्टील में नियोजन के लिए इस परीक्षा में शामिल होने का बेहद क्रेज़ रहता है। इस वर्ष लगभग 20 हज़ार से अधिक उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे जो इसी महीने 10 तारीख को ऑनलाइन सम्पन्न हुई थी। अपुष्ट सूचनानुसार लगभग 900 उम्मीदवारों की उतीर्ण सूची बनाई जा रही है जिनको साक्षात्कार और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी। फिलहाल उतीर्ण उम्मीदवारों को मेल पर सफलता की सूचना भेजी जा रही है। अनुमान है आज शाम तक इंटरनेट पर इसका प्रकाशन कर दिया जाएगा। सूचनानुसार 23 september से साक्षात्कार शुरू होगा जो जमशेदपुर के साथ कलिंगनगर में भी लिया जाएगा।

Share this News...