टाटा मोटर्स : 10.5% बोनस एवं 281 के स्थाईकरण पर लगी मुहर

जमशेदपुर : कोरोना काल के दूसरे चरण में टाटा मोटर्स ने पिछले साल से भी इस साल बेहतर बोनस समझौता किया है। विश्वकर्मा पूजा के छुट्टी के बावजूद शुक्रवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेताओं के बीच वार्षिक बोनस समझौता हो गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ घंटों बाद होगी। सूत्रों के अनुसार 10.5% बोनस के साथ ही 281 कर्मचारियों के स्थायीकरण पर मुहर लग गई है। पिछले साल 10% बोनस के साथ ही 221 का अस्थाई कर्मियों का स्थायीकरण किया गया था। कोविड के कारण कंपनियां करीब 6 माह तक बंद रही। स्पेयर पार्ट्स की किल्लत के बावजूद पिछले साल से बेहतर बोनस समझौता से कर्मचारी पप्रसन्नता है।

Share this News...