JSW- जिंदल बना देश का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक: भूषण का किया टेकओवर :Tata Steel को पछाड़ने का दावा

March,27 March: जिंदल स्टील JSW ने कल भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड BPSL के Take Over की प्रक्रिया पूरी कर ली और देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी बनने का दावा किया। कंपनी ने कल घोषणा की कि सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW ने BPSL के सभी फाइनेंसियल क्रेडिटरों को 19,350/ करोड़ रु का भुगतान कर दिया। चेयरमैन सज्जन जिंदल ने डील की आधिकारिक घोषणा होते ही अपने कर्मियों को एक पत्र लिखकर सूचित किया और बताया कि JSW के इतिहास में यह सबसे बड़ा अधिग्रहण हुआ।
BPSL की झारसुगुड़ा में वार्षिक क्षमता 2.5 MT है। अब इस टेकओवर के बाद JSW की स्टील उत्पादन क्षमता 20.5 MT प्रति वर्ष हो गयी जो Tata Steel India की 19.63 MT प्रति वर्ष क्षमता से ज्यादा हो गई। BPSL का 31 मार्च ,2020 को वार्षिक टर्न ओवर 8635 करोड़ था। इस अधिग्रहण के बाद JSW स्टील को विश्वास है कि देश के पूर्वी क्षेत्र में फ्लैट स्टील बिज़नेस में खास तौर पर उसकी ज़बरदस्त उपस्थिति होगी।
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2019 आयोजित bidding race में JSW का रेसोलुशन प्लान सर्वश्रेष्ठ पाया गया। Tata Steel के साथ रेस में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल NCLT ने JSW को approve किया। फिलहाल इस डील को अभी एक बड़ा अवरोध पार करना है जो Enforcement Directorate ED की जांच से जुड़ा है।ED पूर्व कंपनी भूषण स्टील BPSL के प्राक्कतन प्रोमोटरों के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग Money Laundering के आरोपों की जांच कर रहा है और इसकी लगभग 4000 करोड़ की परिसम्पतियों को attach किया हुआ है। मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है जहां JSW ने immunity संबंधी प्रार्थना की है।
इस अधिग्रहण से BPSL के कर्मियों में भी बेहद खुशी है कि अब उनका भविष्य सुधर जाएगा।

Share this News...