पाकुड़ एस पी बलिहार की हत्या में लिप्त नक्सली सहयोगी समेत गिरफ्तार,दुमका से हथियारों का जखीरा बरामद

दुमका संवाददाता। 10 – 10 लाख के इनामी और पाकुड़ के तत्कालीन एस पी अमरजीत बलिहार और उनके अंगरक्षकों की हत्या में लिप्त नक्सली सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू को उसके साथी प्रशांत झा उर्फ उर्फ छोटका मांझी उर्फ सूरज दा को कल गिरिडीह से गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर हथियारों का बड़ा ज़खीरा यहां बरामद किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ-154 बटालियन द्वारा दोनों को कल गिरफ्तार किया गया था।
उनकी पहचान प्रशांत झा उर्फ छुटका मांझी उर्फ सूरज दा पता गिरीडीह जिला और सूधीर उर्फ सूलेमान किस्कू पिता लाल हांसदा बांस पहाड़ी थाना शिकारीपाड़ा दुमका के रूप में हुई। दोनों ने संथाल परगना में सक्रिय होने के साथ-साथ कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

उक्त जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। श्री मंडल ने कहा कि सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू 2013 में हुए पाकुड़ पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार एवं उनके अंग रक्षकों की एमंबुस कर हत्या में संलिप्त रहा है । संथाल परगना में 2019 हुई सभी घटनाओं में मुख्य भूमिका रही है। सुधीर दा को ताला दा उर्फ सहदेव राय के मरने के बाद दुमका क्षेत्र की कमान दी गई थी। वह दो जून 2019 को रानेश्वर थाना क्षेत्र के कठलिया में हुए एनकाउंटर में शामिल था। यह मुठभेड़ एसएसबी 35 बटालियन दुमका के जवान नीरज क्षेत्री के साथ हुई थी। दोनों नक्सलियों ने स्वीकारा कि एसएसबी 35 बटालियन की लगातार छापेमारी के कारण दुमका क्षेत्र को छोड़कर वर्तमान में गिरीडीह जिला में शरण लिए हुए थे। नक्सलियों ने स्वीकारा कि दुमका में उनलोगो ने काफी हथियार छुपा कर रखा है । उसके बाद गिरीडीह पुलिस ने दुमका पुलिस से संपर्क साधा। तदुपरांत डीआईजी दुमका के निर्देश पर गिरीडीह जिला बल/दुमका जिला बल/एसएसबी 35 बटालियन/ सीआरपीएफ 154 बटालियन अपर पुलिस अधीक्षक अभियान की संयुक्त टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया और दुमका जिले के काठीकुंड, शिकारीपाड़ा और मसलिया के पहाड़ी इलाकों से भारी मात्रा में हथियार,कारतूस,और विस्फोटक बरामद किया गया। सुलेमान किस्कू के विरुद्ध कुल 23 कांड दर्ज हैं तथा प्रशांत सोरेन उर्फ सूरज दा (गिरीडीह)के विरुद्ध 4 कांड दर्ज हैं। नक्सलियों से जो हथियार बरामद किये गए उनमें ‌इंसास रायफल 2,एस.एल.आर रायफल,2, 0303रायफल 1 ,0315रायफल 1, कोल्ट ए.आर. 15 रायफल यूएसए मेड 1, मैगजीन इंसास 1, मैगजीन एस.एल.आर 4, मैगजीन .303-1 , मैगजीन चार्जर 18, इंसास गोली 50, एस.आर.गोली 135, डिटोनेटर 1000, नियो जेल 5 और एक लेपटाप बरामद किया गया है। श्री मंडल ने कहा कि लैपटॉप से जानकारी इकट्ठा करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मौके पर श्री मंडल ने अनेक जांबाज पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
बरामद हथियारों में यूएसए मेड कोल्ट ए आर 15 रायफल काफी घातक है ।

Share this News...