लखीमपुर खीरी कांड: दिवंगत किसानों व पत्रकार को जमशेदपुर में सिखों ने जगह जगह अर्पित की श्रद्धांजलि, मंत्री त्यागपत्र दें

Jamshedpur 12 Oct: लखीमपुर खीरी के 4 किसानों, एक पत्रकार तथा जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में 5 सैनिको की शहादत पर आज जगह जगह सिख संगत ने अरदास आयोजित की। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सेंट्रल सिख नौजवान सभा, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा ,सिख यूथ फेडरेशन, खालसा सेवा दल एवं ऑल झारखंड रंगरेटा दल ने दिवंगत सभी आत्मा की शांति के लिए अरदास की और कैंडल मार्च करके श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

श्रद्धांजलि सभा में सीजीपीएससी के मुख्य सेवादार सरदार गुरुमुख सिंह मुख्य ने कहा कि शहीद पत्रकार और शहीद किसानों पर जो बर्बरतापूर्वक घटना हुई उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं ।सेंट्रल सिख नौजवान सभा के मुख्य सेवादार ने कहा किसान हमारे अन्नदाता है और सरकार जात पात में बांटने का कार्य ना करें । गृह राज्य मंत्री को अपनी गलती को स्वीकार करते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । संयोजक दलजीत सिंह दल्ली ने कहा इतिहास गवाह है कि जब जब किसी आंदोलन पर जुल्म हुआ तब तब आंदोलन और तेज हुआ है। किसान बचेगा तभी देश बचेगा, यह सरकार को समझना ही होगा ।श्रद्धांजलि सभा में अजीत गंभीर ,अमरजीत सिंह अंबे, गुरदीप सिंह काके ,कश्मीर सिंह सिरे ,सतनाम सिंह गंभीर ,अमृतपाल सिंह, जसबीर सिंह पदरी ,दलजीत सिंह बिल्ला ,दलबीर सिंह पदरी, जितेंद्र सिंह ,सतविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, हरविंदर सिंह ,गुरचरण सिंह, दीपक गिल, सुरजीत सिंह ,यशपाल सिंह ,दिलप्रीत सिंह ,मलकीत सिंह ,मलविंदर सिंह, ,सुखपाल सिंह ,विकी सिंह ,रोशन सिंह ,बलजीत कौर सुखजिंदर कौर ,हरजिंदर कौर ,किरणदीप कौर, अमरजीत कौर ,सुरेंद्र कौर, रमनदीप कौर के साथ भारी संख्या में संगत शामिल हुई।

मानगो चौक पर सरदार शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भी कैंडल मार्च निकाला गया।

झंडा चौक मानगो में शहीद किसानों एवं देश के लिए शहीद हुए 5 आर्मी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं गुरु महाराज के सामने अरदास की गई तथा इनकी याद में कैंडल मार्च निकाला गया जो मानगो की मुख्य सड़कों से होता हुआ चौक पर आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ,भगवान सिंह, प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह रोमी ,कुलविंदर सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह काले ,गुरविंदर सिंह एवं कई अन्य संगठनों लोग के उपस्थित थे। सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर कुचला गया वह अंग्रेजों के शासन की याद दिलाता है ।उन्होंने किसानों के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

फ़ेडरेशन ने दी जवानों और किसानो को श्रधांजलि

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ने आज शाम साकची गुरुद्वारा साहिब में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में शहीद हुए किसानो को और कल जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए पाँच जवानो की आत्मा की शांति के लिए गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास की और श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि किसान और जवान है तो ही देश सुरक्षित है। एक तरफ़ किसानो के बेटे देश की सुरक्षा की ख़ातिर देश के दुश्मनों से
लड़ते हुए शहीद हो रहे है और दूसरी तरफ़ सरकार के मंत्री किसानो को गाड़ी का चक्का चढ़ा कर उनकी हत्या कर रहे है । यह किसानो ही नहीं, हर भारतीय के लिये पीड़ादायक है ।अगर सही मायने में लखीमपुर मामले
में सरकार न्याय करना चाहती है तो बिना देर किये केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करे ।

इस दौरान गुरविंदर सिंह, बलजीत सिंह संसोआ ,हरप्रीत सिंह ,रिखराज ,अमरजीत सिंह भामरा ,इंदरपाल सिंह भाटिया ,गुरदीत सिंह चोला ,अमरजीत सिंह रिखराज ,मनमीत लूथरा ,अवतार सिंह, जसपाल सिंह ,सरबजीत सिंह ,मनजीत सिंह सहित काफ़ी संख्या में संगत उपस्थित हुई।

Share this News...