शार्दूल-सुंदर ने १२३ रन जोड़े

भारत ने पहली पारी में ३३६ रन बनाए,
ब्रिस्बेन 17 january
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए २१ रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर (२० रन) और मार्कस हैरिस (१ रन) नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ३६९ रन बनाए थे। जवाब में शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने ७वें विकेट के लिए १२३ रन की पार्टनरशिप की। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में ३३६ रन बनाए। पहली पारी और दूसरी पारी मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक भारत पर ५४ रन की बढ़त ले ली है।

शार्दूल-सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला
टीम इंडिया ने तीसरे दिन २ विकेट पर ६२ रन से आगे खेलना शुरू किया। एक समय टीम ने १८६ रन पर ६ विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला और रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। दोनों ने ७वें विकेट के लिए २१७ बॉल पर १२३ रन की पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी करने वाली यह भारत की चौथी जोड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया में ७वें विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाजों की १००+ रन की पार्टनरशिप
पार्टनरशिप (रन) बल्लेबाज जगह साल
२०४ ऋषभ पंत-रविंद्र जडेजा सिडनी २०१८/१९
१३२ एच अधिकारी-विजय हजारे एडिलेड १९४७/४८
१२३ वॉशिंगटन सुंदर-शार्दूल ठाकुर ब्रिस्बेन २०२०/२१
१०१ मोहम्मद अजहरुद्दीन-मनोज प्रभाकर एडिलेड १९९१/९२

यह पिछले दो साल में ७वें विकेट के लिए भारत की पहली ५० से ज्यादा रन की साझेदारी है। इससे पहले जनवरी, २०१९ में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (स्ष्टत्र) पर ७वें विकेट के लिए २०४ रन की पार्टनरशिप की थी। पैट कमिंस ने शार्दूल को क्लीन बोल्ड किया। वे ६७ रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने ९ चौके और २ छक्के लगाए।

स्टार्क ने सुंदर को आउट किया
मिचेल स्टार्क ने वॉशिंगटन सुंदर को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। वे ६२ रन बनाकर आउट हुए। नवदीप सैनी को हेजलवुड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। जोश हेजलवुड ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया। सिराज १३ रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में ३६९ रन बनाए थे।

हेजलवुड को ५ विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने ५ विकेट लिए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को आउट किया। जबकि, कमिंस और स्टार्क को २-२ विकेट मिले। नाथन लियोन ने १ विकेट लिया।
शार्दूल ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की
शार्दूल ने सिक्स लगाकर अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। यह उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले उनका हाईएस्ट स्कोर ४ रन था। वहीं, सुंदर ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी लगाई।

वाका पर २० साल बाद ८वें नंबर के बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाई
ब्रिस्बेन में २० साल बाद ८वें या इससे नीचे के बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाया। शार्दूल से पहले १९९१ में पाकिस्तान के मोइन खान ने ब्रिस्बेन के वाका ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ६१ रन की पारी खेली थी। शार्दूल ने मनोज प्रभाकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

ब्रिस्बेन में ८वें या इससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन
बल्लेबाज रन बनाए खिलाफ साल
शार्दूल ठाकुर ६७ ऑस्ट्रेलिया १५ जनवरी, २०२०/२१
मोइन खान ६१ ऑस्ट्रेलिया ५ नवंबर, १९९९
मनोज प्रभाकर ५४ ऑस्ट्रेलिया २९ नवंबर, १९९१
जे.आर रत्नायके ५६ ऑस्ट्रेलिया ८ दिसंबर, १९८९
सर रिचर्ड हेडली ५४ ऑस्ट्रेलिया ८ नवंबर, १९८५

सुंदर ने ७३ साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
सुंदर डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ५०+ रन बनाने और ३ विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड दत्तू फाडकर के नाम था। उन्होंने १९४७/४८ में डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ५१ रन बनाए थे और ३ विकेट लिया था। ओवरऑल टेस्ट डेब्यू में ५०+ रन और ३ विकेट लेने वाले सुंदर भारत के तीसरे प्लेयर हैं।

टेस्ट डेब्यू में ५०+ रन और ३ विकेट लेने वाले भारतीय प्लेयर
प्लेयर रन विकेट
दत्तू फाडकर ५१ १४/३
हनुमा विहारी ५६ ३७/३
वॉशिंगटन सुंदर ६२ ८९/३

एक ही पारी में ७वें और ८वें नंबर के बल्लेबाज ने लगाई फिफ्टी
१९८२ के बाद पहली बार भारत के ७वें और ८वें नंबर के बल्लेबाज ने टेस्ट की एक पारी में फिफ्टी लगाई। इससे पहले १९८२ में संदीप पाटिल (१२९* रन) और कपिल देव (६५ रन) ने मैनचेस्टर में एक ही पारी में फिफ्टी लगाई थी।

Share this News...