टी-20 वर्ल्ड कप – अक्षर की जगह टीम इंडिया में शार्दूल ठाकुर को मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को मुख्य टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया है जबकि पहले से टीम में शामिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से हटाकर अब स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर लिया गया है। टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बरकरार हैं।

पंड्या पर BCCI ने फिर जताया भरोसा
हार्दिक पंड्या पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। IPL फेज-2 में भी उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। फेज-2 में उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 75 रन बनाए। खास बात तो ये हैं कि पूरे IPL सीजन के दौरान उनको एक बार भी गेंदबाजी करते नहीं देखा गया, लेकिन इस सब के बाद भी BCCI ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। उम्मीद की जा रही है कि वो वर्ल्ड कप के दौरान दमदार प्रदर्शन करेंगे।
चयनकर्ताओं को थी कवर की तलाश
हार्दिक पंड्या फिटनेस मुद्दों के कारण IPL के दौरान गेंदबाजी नहीं कर रहे थे तो चयनकर्ता उनके लिए एक कवर चाहते थे। चयन समिति के करीबी एक सूत्र ने कहा- चयनकर्ताओं को महसूस हुआ कि उनके पास एक तेज गेंदबाज की कमी थी और फिर हार्दिक पंड्या भी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे तो उन्हें मुख्य टीम में एक ऑलराउंडर की जरूरत थी।

सूत्र ने कहा- अक्षर ‘स्टैंड-बाय’ के तौर पर बने रहेंगे और अगर रवींद्र जडेजा चोटिल हो जाते हैं तो वह फिर से मुख्य टीम में शामिल हो जाएंगे। जब तक जडेजा खेलते हैं तो अक्षर की जरूरत नहीं होगी।

शार्दूल ने IPL में किया प्रभावित
IPL फेज-2 में शार्दूल ठाकुर का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में अब तक ठाकुर 15 मैचों में 27.17 की औसत के साथ कुल 18 विकेट हासिल कर चुके हैं। फेज-2 के 8 मैचों में उन्होंने 17.07 की औसत के साथ 13 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है।

ये खिलाड़ी कराएंगे प्रैक्टिस
BCCI ने उन खिलाड़ियों की सूची भी जारी की है जो IPL खत्म होने के बाद UAE में टीम इंडिया को प्रैक्टिस कराने के लिए रुकेंगे। इन खिलाड़ियों में आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और के गौतम का नाम शामिल है।

Share this News...