स्टंट के चक्कर में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 2 युवक मरे: बिस्टुपुर की घटना, आदित्यपुर के मृतक

बिष्टुपुर में पेड़ से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई जिसमें आदित्यपुर के दो युवकों की मौत, एक बच्चे के दोनों हाथ टूट गए हैं।
ब्लू डायमंड रेस्टोरेंट के पास बस को ओवरटेक करने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई बाइक, दिंदली बस्ती के बादल गोप और गांधी सरदार की मौत.दोनों की उम्र 18 वर्ष से कम। एक 12 वर्षीय बालक रिजु के हाथ पैर में गंभीर चोट आई। तेज रफ्तार और ओवरटेक कोशिश में उनकी मोटर साईकल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटनास्थल रामकिशन मिशन स्कूल के पास का है। जख्मी का इलाज टीएमएच में चल रहा है जिस की स्थिति नाजुक बताई जाती है मृतकों में आदित्यपुर के रहने वाले बादल गोप और गांधी सरदार है। जख्मी का नाम रिजू कर्मकार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों नाबालिग युवक हैं जो रात में अपने घरों से दुर्गा पूजा घूमने के लिए निकले थे ।दुर्गा पूजा घूम कर वापस अपने घर लौट रहे थे जिनके द्वारा स्टंट किया जा रहा था। मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण अनियंत्रित हो गई और सामने पेड़ में जाकर टक्कर मार दी ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक जख्मी हो गए। सूचना पाकर बिस्टुपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक घटनास्थल पर ही दो की मौत हो चुकी थी । घायल को टीएमएच भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे जिन का रो रो कर बुरा हाल था ।शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।तीनों पढ़ने लिखने वाले छात्र थे। स्टंट का कारनामा दिखाने के फेर में यह घटना हुई है। थाना प्रभारी ने कहा कि शहर में नौजवान तो क्या अधेड़ उम्र और उससे अधिक उम्र के भी व्यक्ति तेजी और लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हैं। स्टंट करने और बाइकर्स का खेल दिखाने के चक्कर में सड़क दुर्घटना होती है ।उन्होंने कहा कि बीती रात दुर्गा पूजा के दौरान और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के द्वारा आदित्यपुर पुल पर निगरानी की जा रही थी ।काफी तेजी और लापरवाही से झुंड बनाकर मोटरसाइकिल चलाइ जा रही थी। मना करने पर भी कोई मानता नहीं था ।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपना जीवन ,परिवार का जीवन सुरक्षित रखने के लिए ट्राफिक के बनाए नियमों के अनुसार मोटरसाइकिल चलाएं

Share this News...