दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में सनसनीखेज शूटआउट,हमलावर वकीलों का कोट पहनकर आए थे; गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 3 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए सनसनीखेज शूटआउट में गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार, 30 से 40 राउंड गोलीबारी की खबर है।
कमिशनर राकेश अस्थाना के अनुसार, इस हमले के बाद हुई मुठभेड़ में दो हमलावरों को मार गिराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गैंगवार के पीछे टिल्लू गैंग का हाथ बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पेशी पर आए जीतेंद्र पर हमला करने के लिए तीन हमलावर आए थे। हमलावर वकीलों का कोट पहनकर आए थे और उन्होंने जीतेंद्र को देखते ही उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कोर्ट रूम नंबर 207 में जज गगनदीप सिंह के सामने ही गोगी पर गोलियां चलाईं। पुलिस के स्पेशल सेल की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गए।
जीतेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। उसे आज पेशी पर लाया गया था। गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया।
गोगी को तीन गोलियां लगीं, अस्पताल में हुई मौत
वकील ललित कुमार ने बताया कि हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं। गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे उन्होंने 25-30 गोलियां चलाईं। इससे अपराधियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोगी की मौत अस्पताल में हुई।
ललित कुमार ने यह भी बताया कि घटना गोगी के मामले की सुनवाई के दौरान हुई। जज, स्टाफ और वकील भी मौजूद थे। सुनने में आया है कि हमारी एक इंटर्न के पैर में भी गोली लगी है। घटना आज लगभग एक-डेढ़ बजे की है। सुबह ठीक से चेकिंग नहीं हो पाती है। बहुत बड़ी लापरवाही है।

Share this News...