झारखंड में लव जिहाद- तनवीर ने यश बनकर मॉडल को फंसाया, बना रहा इस्लाम अपनाने का दबाव; ‘द केरल स्टोरी’ से मिली हिम्मत तो पीडि़ता ने खोली पोल

 

बिहार से रांची मॉडलिंग सीखने आई थी मॉडल
मॉडल ने तनवीर अख्तर पर दुष्कर्म करने, आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का लगाया आरोप
मुंबई पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला रांची भेजा

रांची। झारखंड में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुंबई में रहने वाली एक मॉडल ने रांची में मॉडलिंग की कोचिंग चलाने वाले तनवीर अख्तर पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। मॉडल ने आरोपी पर मुंबई में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार की रहने वाली एक लडक़ी माडलिंग का गुर सीखने रांची आई थी। मॉडलिंग सिखाने वाले तनवीर अख्तर ने खुद को यश (हिन्दू) बता कर उससे दोस्ती की। अब उसपर धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव डाल रहा है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी 2021 से ही उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। तनवीर ने किसी को बताने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
मॉडल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें दावा किया है कि तनवीर की हरकत से परेशान हो कर वो रांची छोडक़र मुंबई आ गई लेकिन वह पीछा करते हुए मुंबई आ गया।
पीड़िता का कहना है कि तनवीर हर हाल में उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करना चाहता है। परेशान हो कर मॉडल ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है।
कोचिंग स्टूडियों में दुष्कर्म करने का आरोप
दर्ज एफआईआर में मॉडल ने बताया कि मुझे 2020 में बीकॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई के दौरान मॉडलिंग करने का ख्याल आया। गूगल पर सर्च किया तो रांची में यश मॉडल संस्थान का पता मिला।
बता दें कि मुंबई में काम करने वाली मॉडल बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. मॉडल वर्ष 2020 में रांची में एक मॉडलिंग कंपनी के संपर्क में आयी थी. वहीं, एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई, जिसने अपना नाम यश बताया. उसने मानवी को अपने यहां नौकरी पर रख लिया. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर यश ने मॉडल पर धर्म परिवर्तन और शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. मॉडल को जब पता चला कि यश दरअसल में यश नहीं, तनवीर अख्तर खान है, तो उसने उससे दोस्ती खत्म कर दी. लेकिन, तनवीर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. तनवीर अख्तर खान से बचने के लिए वह मुंबई लौट गयी.
मॉडल का पीछा करते हुए मुंबई तक पहुंचा तनवीर

मॉडल का आरोप है कि उसे प्रताड़ित करने के लिए तनवीर मुंबई तक पहुंच गया. वहां भी उसने मानवी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालना शुरू कर दिया. तनवीर चाहता था कि भागलपुर की रहने वाली मॉडल धर्म बदलकर उसके साथ शादी कर ले. मॉडल ने जब ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो उसने उसे जान से मारने की भी कोशिश की, ऐसा मॉडल का आरोप है. मॉडल ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है. एएनआईके मुताबिक, इस केस को रांची पुलिस को भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
सीएम हेमंत सोरेन से लगाई गुहार

मॉडल का आरोप है कि होली के दिन तनवीर ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं. उन्हीं तस्वीरों के जरिये उसे ब्लैकमेल कर रहा है. वह उसे लगातार धमका रहा है. मॉडल ने सोशल मडिया पर एक वीडियो अपलोड करके पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मुंबई में मामला दर्ज

एक महिला मॉडल द्वारा बलात्कार का आरोप लगाने के बाद तनवीर अख्तर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 328,506,504,323 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रांची के एसएसपी ने कही यह बात

दरअसल, पीड़िता ने 29 मई को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी. चूंकि घटना रांची में हुई थी, इसलिए यह मामला रांची पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था. इस मामले को लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि उचित प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच कर रहे हैं. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share this News...