अब कटिहार- बंगाल सीमा के पास पुलिस की मॉब लिंचिंग:बारसोई में छापेमारी को गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, 2 सिपाही की हालत गंभीर


कटिहार किशनगंज के टाउन थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या के बाद कटिहार से मॉब लिंचिंग का वीडियो का सामने आया है। प. बंगाल की सीमा से सटे बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में शनिवार शाम को पुलिस की एक टीम शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई थी। पुलिसकर्मियों को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पुलिसकर्मी जबतक कुछ समझ पाते तब तक ग्रामीण उनपर टूट पड़े। महिला-पुरुष दोनों मिलकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वरीय पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
पहले भी भीड़ के हत्थे चढ़े हैं पुलिसवाले
पुलिस के अनुसार रधुनाथपुर गांव में देसी शराब के अवैध निर्माण और बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी छापेमारी करने गए थे। इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है। 17 लोगों पर नामजद और 16 अज्ञात पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस पर हमला करने के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार पुलिस अचानक उनके घर में घुस गई और जबरन तलाशी लेने लगी। जब उन लोगों ने इस बात का विरोध किया तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बेवजह शराब बेचने का आरोप लगा उनके घरों में घुसकर तलाशी लेने लगती है, जिस कारण से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वरीय पदाधिकारी से अनुरोध है कि इस मामले को गंभीरता से लें और बिना वजह हम लोगों के घर में घुसकर उन्हें परेशान नहीं करें। पुलिस पर जिन लोगों ने भी हमला किया है उसकी पहचान की जाए और गिरफ्तारी की जाए।

Share this News...