आधार कार्ड की तरह सबकी यूनिक हेल्थ आईडी होगी, Pm नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का किया शुभारंभ

नई दिल्ली27 september
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि अब आधार कार्ड की तरह सबकी यूनिक हेल्थ आईडी होगी।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। पिछले 7 सालों में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का अभियान आज एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। यह कोई सामान्य चरण नहीं है। यह एक असाधारण चरण है।
उन्‍होंने कहा, ”बीते सात वर्षों में, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज एक ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है। मुझे खुशी है कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरू किया जा रहा है। ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज़ में होने वाली दिक्कतों को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।”

Share this News...