मोदी की बाइडेन-हैरिस को बधाई:PM बोले- वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे, रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

नई दिल्ली21 january
जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए। वहीं कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए बाइडेन और हैरिस को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश कॉमन चैलेंज के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए साथ काम कर दोनों देश अपने रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
भारत-अमेरिका की साझेदारी मूल्यों पर आधारित
उन्होंने बाइडेन को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने पर आपको बधाई। आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी मूल्यों पर आधारित है। हमारे पास एक पर्याप्त और बहुपक्षीय द्विपक्षीय एजेंडा है। मैं भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।
कमला हैरिस को भी बधाई दी
मोदी ने उपराष्ट्रपति हैरिस को बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। आपके साथ हम दोनों देशों के रिलेशन को और मजबूत करेंगे। दोनों देशों की पार्टनरशिप दुनिया के लिए बहुत अहम है।
बुधवार रात दोनों ने शपथ ली
जोसेफ आर बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडेन बुधवार रात अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए। वे 78 साल के हैं। कमला देवी हैरिस ने भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। 56 साल की कमला हैरिस ने इसी के साथ इतिहास रच दिया। वे पहली महिला, अश्वेत और भारतवंशी उपराष्ट्रपति हैं।

Share this News...