जमशेदपुर 21 january
MGM थाना क्षेत्र स्थित NH पर सड़क हादसे में गुरुवार को एक युवती की मौत हो गई। युवती ने ईयरफोन लगा रखा था और सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में युवती के कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना बालिगुमा पुल के पास हुई।
घटना की सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवती की पहचान की कोशिश जारी है। युवती ने पीठ पर एक बैग भी लटका रखा था। माना जा रहा है कि युवती आसपास के गांव की ही रहने वाली होगी। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।