पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाना महिला टीचर नफीसा को पड़ा भारी, स्कूल ने किया बर्खास्त

नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका पर पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने का मामला सामने आया है। नीरजा मोदी स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका नफीसा को निलंबित कर दिया। शिक्षिका के निष्कासन पर एक लेटर भी जारी हुआ। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका की करतूत पर कोई माफी नहीं मांगी सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित नीरजा मोदी स्कूल की तरफ से कोई माफी नहीं मांगी गई है।

पाक की जीत पर मनाया जश्न
वर्ल्ड कप में पहली बार भारत रविवार को पाकिस्तान से हार गया। वहीं राजस्थान के एक स्कूल की शिक्षिका ने उस जीत पर अपना उत्साह जाहिर किया। नफीसा ने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ ‘वी वोन’ का जिक्र करते हुए खुशी जाहिर की। जब एक अभिभावक ने शिक्षिका से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो नफीसा ने हां में जवाब दिया। स्टेटस का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गया। बहस शुरू हुई। मामला नीरजा मोदी स्कूल प्रशासन के संज्ञान में आया। बाद में स्कूल की ओर से अधिसूचना जारी कर कहा गया कि इस मुद्दे पर बैठक के बाद नफीसा को बर्खास्त करने का फैसला किया गया। व्हाट्सएप पर शिक्षिका के स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया।
महिला टीचर बोली : मजाक में ऐसा किया
इधर, टीचर नफीसा अटारी ने वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा है कि हम मैच देख रहे थे। हमने घर में ही दो टीम बांट ली थी। हम अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे। इसका ये मतलब नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं। किसी ने मुझे मैसेज किया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हो, हंसी-मजाक का मूड चल रहा था। मैंने हां कह दिया। इसका मतलब कहीं भी नहीं हैं कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट करती हूं। मैं भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं। मैंने खुद एहसास किया कि ये गलत हो गया है तो मैंने स्टेटस डिलीट कर दिया।

ABVP ने स्कूल में तिरंगा फहराया, थाने में भी शिकायत
इधर मामला सामने आने के बाद मंगलवार को ABVP कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल पर तिरंगा लहराया। मामले में दो सामाजिक संगठनों की ओर से सूरजपोल और सुखेर थाने में महिला टीचर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

Share this News...