आश्चर्य -पुरुष के पेट से निकला गर्भाशय,गंगा मेमोरियल अस्पताल में हुआ यह अनोखा आपरेशन

जमशेदपुर : सरायकेला जिले के बुरुडीह गांव निवासी 27 वर्षीय रंजन प्रमाणिक के पेट से पूर्ण विकसित गर्भाशय व फेलोपियन ट्यूब पाया गया है, जिसे सर्जरी द्वारा निकाला गया। मरीज के पेट में दर्द होने पर वह इलाज कराने के लिए गंगा मेमोरियल अस्पताल में आया। यहां जांच की गई तो इंग्वाइनल हर्निया पाया गया। उसके बाद आपरेशन के दौरान जैसे ही मरीज का पेट चीरा गया तो उसमें एक पूर्ण विकसित गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब मिला। इसके बाद महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मंजुला श्रीवास्तव को बुलाकर जानकारी दी गई। इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक सर्जरी कर उस भाग को निकाल दिया गया। डा. मंजुला श्रीवास्तव ने बताया कि इस बीमारी को पर्सिस्टेंट म्यूलेरियन डक्ट सिंड्रोम यानी पीएमडीएस कहा जाता है। मरीज की सर्जरी करने में सर्जन डा. नागेंद्र सिंह, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मंजुला श्रीवास्तव व ऐनेस्थियोलाजिस्ट डा. रुद्र प्रताप शामिल थे। अब मरीज स्वस्थ हो चुका है। मरीज की हर्निया की सर्जरी आयुष्मान योजना व गर्भाशय की सर्जरी गंगा हास्पिटल में नि:शुल्क हुई है। मरीज आर्थिक रूप से काफी कमजोर था। वह मजदूरी का कार्य करता था। यह बीमारी उसे बीते कई सालों से थी लेकिन पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहा था।

Share this News...