एनएसजी की ब्लैक कैट कार रैली जमशेदपुर से कोलकाता के लिए रवाना

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, एनएससी की ब्लैक कैट कार रैली भारत सुदर्शन परिक्रमा के तहत शनिवार की सुबह जमशेदपुर से कोलकाता के लिये रवाना हुई जिसे टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर कोलकाता के लिए रवाना किया। इस दौरान स्थित पोस्टल पार्क के पास शहरवासियों की ब्लैक कैट कार रैली देखने के लिए काफी भीड़ जुटी। कार रैल्ली टाटा स्टील कंपनी परिसर के बिशुपुर मेन गेट रास्ते रवाना हुई। इस दौरान ब्लैक कैट कार रैली के साथ मौजूद जवानों के साथ टाटा स्टील के अधिकारियों ने फोटो सेशन कराया। एनएसजी कार रैली 2 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में हेड ऑफिस के पास जाकर समापन होगी। कार रैली में 18 गाड़ियां हैं जिनमें दर्जनों कमांडो समेत 49 जवान शामिल है। शुक्रवार की शाम कार रैली सरायकेला के रास्ते मरीन ड्राइव होते हुए आरमोरी ग्राउंड पहुंची थी जहां टाटा स्टील के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया था। इस दौरान कार रैली देखने को लोगों ने भारत माता की जय नारे लगाए। जमशेदपुर में कार रैली को मानगो के रास्ते बहरागोड़ा होते हुए कोलकाता रवाना करने के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया है। जगह जगह स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है।

Share this News...