जमशेदपुर में खत्म हुआ वैक्सीन का स्टॉक , कल से अधिकतर सेंटर बंद

जमशेदपुर, 7 अप्रैल : एक ओर जिले में कोरोना मरीजों की लागतार संख्या बढ़ती जा रही है वहीं कोरोना वैक्सीन का भी स्टॉक खत्म हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन सरायकेला खरसावां से तो एक दिन चाईबासा से वैक्सीन मंगवा कर लोगों टीका देने का काम किया.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले करीब एक सप्ताह से करीब 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के बीच हडक़म्प मचा हुआ है. कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को 16 जनवरी, 2021 से वैक्सीन दी जा रही थी. पहले डॉक्टरों, नर्सों, कर्मचारियों को वैक्सीन दी गई गई. उसके बाद दूसरे फेज में 45 वर्ष से अधिक बीमार व 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी. एक अप्रैल से केन्द्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक करते हुए कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी सरकार की गाइडलाइन की अपील कर रहा है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी के साथ कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया था. जिले में 55 केन्द्र बनाए गए थे जिनमें 23 सरकारी सेंटर व 27 निजी सेंटर था. पांच सेंट्रलाइज सेंटर बनाए गए थे. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका दी जा रही थी. सरकारी सेंटर पर नि:शुल्क जबकि निजी सेंटर पर प्रत्येक व्यक्ति से प्रति डोज 250 रुपये जमा लिए जा रहे थे. एक अप्रैल से टीकाकरण अभियान चलाकर वैक्सीन दी जा रही थी लेकिन अभियान का एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि वैक्सीन के लिए मारमारी शुरू हो गई. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन का पहले ही स्टॉक खत्म हो गया है जिस कारण बंद कर दिया था. वहीं शहरी क्षेत्र में रेड क्रॉस भवन को छोड़ कर सभी सेंटर बंद कर दिया गया. गुरुवार को रेडक्रॉस सेंटर में टीकाकरण किया जाएगा जबकि अन्य सेंटर बंद रहेगा. रेडक्रॉस सेंटर में भी दूसरे डोज लेने वाले लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने कहा कि जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. गुरुवार को सिर्फ रेडक्रॉस भवन में टीकाकरण की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन में वैक्सीन आने की संभावना है.

Share this News...