बेगूसराय की घटना पर चौतरफा घिरे सीएम नीतीश कुमार-साजिश की जताई आशंका, डीजीपी से 55 मिनट तक बात की

बेगूसराय की घटना पर विपक्ष के चौतरफा जुबानी हमलों का सामना कर रहे नीतीश कुमार ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है. सीएम ने कहा है कि अधिकारियों को कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखा जाए.लगता है कोई साजिश है. उन्होंने कहा- अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया.

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल से बेगूसराय की घटना को लेकर बात की. बिहार के डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया गया, जहां नीतीश ने बेगूसराय की घटना को लेकर बात की. नीतीश ने डीजीपी से 55 मिनट तक बात की.

बेगूसराय में साइको अपराधी ने चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल गेट के समीप भी तीन लोगों को मारी गोली. कुल मिलाकर जिले में चार अलग-अलग जगहों पर अपराधी के ने 8 लोगों गोली मारी. घायलों में से एक की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है.
बेगूसराय में गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- जब अपराधी बेखौफ हो जाते हैं तो बेगूसराय जैसी घटना घटती है. 30 किमी तक चार थाने से होते हुए अपराधी रोड से बिना रोक टोक गुजरते हैं बेखौफ गोलियां चलाते हैं. लोगों में भय नाम की चीज खत्म हो गई है.
उन्होंने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगल राज का हूं, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे.

कल बेगूसराय में बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और 31 पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। आधे दर्जन जगहों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच पर घटना को अंजाम दिया। बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 4 घटना को अंजाम दिया है। एनएच 28 पर बगराहा डीह बदमाशों के गोलियों का शिकार हुए चंदन कुमार की इस घटना में मौत हो गई।
वहीं, बाढ़ निवासी टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी , जिसका बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share this News...