Godda में Rail :ऐतिहासिक मौके पर सांसद और विधायक के समर्थक आमने-सामने,हाथापाई की नौबत: श्रेय लेने की होड़

Dumka/ Godda,8 April: संथालपरगना के गोड्डा जिले का नाम अब रेलवे के मानचित्र पर आ गया है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनी गोड्डा जिला की जनता । मौका था गोड्डा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफ़र एक्प्रेस के उद्घाटन का। संथाल परगना के लिए महत्वपूर्ण गोड्डा जिला का नाम भी स्वर्णिम इतिहास में लिखा गया। इसमें कोई संदेह नहीं कि गोड्डा जिला को रेलवे के मानचित्र में लाने का श्रेय स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे का ही है।पर हुई जरा सी चूक और विपक्षी दल को मिल गया मौका।इस उद्घाटन के मौके पर स्थानीय विधायक अमित मंडल, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के समर्थकों ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। नियम भी यही कहता है कि उद्घाटन के मौके पर दुमका सांसद, स्थानीय विधायक को तवज्जो दिया जाना चाहिए पर ऐसा हुआ नहीं। जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं दी गयी जिसके कारण ही विवाद बढ़ा। परिणाम यह हुआ कि कि गोड्डा के मंजे हुए और पुराने नेता विधायक प्रदीप यादव और सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गया पर समय रहते संभल भी गया। इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए दुमका बीजेपी के अध्यक्ष निवास मंडल ने कहा कि आजादी के बाद पहला मौका है जब गोड्डा का इतना विकास सांसद के प्रयास से संभव हो सका।यह बात विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। सांसद की लोकप्रियता से विपक्ष तिलमिला गया है।

Share this News...