जानें मोइन अली ने सीएसके की जर्सी से कौन सा लोगो हटाया, फ्रेंचाइजी से किया था अनुरोध

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की एक स्पॉन्सर के रूप में एक शराब की ब्रांड है। ऐसे में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने इस टीशर्ट को पहनने से इन्कार किया है और सीएसके से अनुरोध किया था कि उस लोगो को हटा दिया जाए।
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के लिए खेलने वाले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर एक शराब की ब्रांड का लोगो है, जिसकी वजह से मोइन अली ने फ्रेंचाइजी से अनुरोध किया था कि उनकी मैच की जर्सी से एक निश्चित प्रायोजक लोगो को हटा दिया जाए। सीएसके मैनेजमेंट ने मोइन अली के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
दरअसल, मोइन अली एक कट्टर मुस्लिम हैं और उनका विश्वास शराब का सेवन करने से मना करता है। वह अपने किसी भी जर्सी पर शराब ब्रांडों के लोगो का समर्थन नहीं करते हैं, चाहे वह इंग्लैंड के लिए हो या किसी अन्य घरेलू टीम के लिए। वह दुनिया भर में खेलते हैं तो किसी भी तरह से शराब की किसी ब्रांड के प्रमोशन नहीं करते हैं। सीएसके की जर्सी पर भी एक लोगो है, जिसको वे अपनी जर्सी पर नहीं रखने वाले हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में SNJ 10000 का लोगो है, जो चेन्नई स्थित SNJ डिस्टिलरीज का सरोगेट उत्पाद ब्रांड है। CSK प्रबंधन ने मोइन के अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है और उनकी मैच जर्सी से लोगो को हटा दिया है। CSK ने 33 वर्षीय मोइन अली को फरवरी में IPL 2021 की नीलामी में 7 करोड़ रुपये में खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद यह मोइन की दूसरी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी है, जिसके साथ उन्होंने 2018 के बाद 3 सीजन खेले।

Share this News...