मुंबई में ‘लॉकडाउन’ तो क्या IPL 2021 पर पड़ेगा इसका असर, BCCI ने दिया बयान,कोई समस्या नहीं होगी

नई दिल्ली, महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड (शनिवार और रविवार) में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। साथ ही साथ पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान हुआ है। शनिवार और रविवार को एक तरह से मुंबई जैसे शहर को लॉकडाउन जैसी स्थिति झेलनी होगी। ऐसे में पहला सवाल जो दिमाग में आता है वह यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2021 के मैचों पर क्या असर पड़ेगा, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने हैं।
आइपीएल की कई टीमों को मुंबई में मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम होटल से स्टेडियम और स्टेडियम से होटल की यात्रा कैसे तय करेगी, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने कहा है कि कर्फ्यू से मैचों की मेजबानी प्रभावित नहीं होगी। बीसीसीआइ के घटनाक्रम के बारे में सूत्रों ने कहा कि चूंकि टीमें एक बबल में हैं और उन बसों में यात्रा करेंगी जो बबल का हिस्सा हैं तो यह कोई समस्या नहीं होगी।
बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा है, “देखें, न केवल टीमों, बल्कि बसों और ड्राइवरों और सब कुछ जैव-सुरक्षित बुलबुले के अंदर है। इसलिए, मैच के दिनों में स्टेडियम की यात्रा करना कोई समस्या नहीं होगी। यूएई में पिछले साल की तरह ही टीमों के आसपास काम करने वालों पर नियमित कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। कर्फ्यू से स्टेडियम तक आने-जाने में तकलीफ नहीं होगी।” बीसीसीआइ आइपीएल से पहले खिलाड़ियों के टीकाकरण के बारे में भी सोच रही है। यहां तक कि बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि बोर्ड खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करेगा।
राजीव शुक्ला ने कहा है, “इस कोरोना वायरस वृद्धि का सामना करने के लिए मुझे लगता है कि टीकाकरण करना एकमात्र उपाय है। बीसीसीआइ उन सभी विकल्पों पर भी सोच रहा है कि खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। किसी को नहीं पता है कि कोरोना वायरस कब खत्म होने वाला है और आप इस समय सीमा तक नहीं दे सकते कि ऐसा नहीं होगा, इसलिए खिलाड़ी आसानी से खेल सकते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि अब इस पर सोचना होगा। खिलाड़ियों के लिए भी टीकाकरण किया जाना चाहिए।”

Share this News...