Manipal : कोविड अस्पताल के लिये दिये 11 चिकित्सक: इस नाजुक समय में यथासंभव और मदद के लिए तैयार

कोविड अस्पताल के लिये मणिपाल ने दिये 11 चिकित्सक
सीएसआर के क्षेत्र में प्रभावकारी पहल

Jamshedpur,21 April : : मेडिका अस्पताल में शुरु हुए कोविड अस्पताल के लिये मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने 11 चिकित्सकों और एक एचआर अधिकारी की सेवा देकर सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के क्षेत्र में प्रशंसनीय योगदान किया. इन 11 चिकित्सकों को लेकर उक्त मेडिकल कॉलेज के विधि सलाहकार जयप्रकाश और प्रियंका सिंघल कल उपायुक्त के पास पहुंचे और उन्हें उनकी जिम्मेवारी सौंप दी. ये डॉक्टर कोविड मरीजों को लगातार अपनी सेवाएं देंगे. मेडिकल कॉलेज ने ही उनके रहने और भोजन की अलग से एक होटल में व्यवस्था की है. जिन डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध कराई गई, उनके नाम डा. सचिन कुमार पाटिल, डा. रत्नेश, डा. पार्थ पटेल, डा. प्रकाश एम, डा. शालिनी कुमारी, डा. जी रंजीत कृष्णन, डा. अनुराधा सिंह, डा. गौरव कुमार राय, डा. आशुतोष कुमार, डा. अमन कुमार तथा डा. वरुण कमल हैं. सभी डॉक्टर ‘माहे’ (Manipal Academy of Higher Education – MAHE)के अधीन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं.यह कॉलेज पिछले सत्र में ही यहां शुरू हुआ। उल्लेखनीय है इस कॉलेज ने MBBS एडमिशन के लिए झारखंड को 25 सीटें भी उपलब्ध कराई हैं। Manipal management ने झारखंड में चिकित्सकीय सुविधाओं के उन्नयन में अपनी ख्याति के अनुरूप विशिष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की वचनबद्धता व्यक्त की है। जमशेदपुर में इसका मेडिकल कॉलेज खुलना अपने आप में पूर्वी क्षेत्र के लिए गौरव्पूर्ण उपलब्धि मानी जाती है।
‘माहे’ के कानूनी सलाहकार जयप्रकाश ने बताया कि मणिपाल सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों में कभी पीछे नहीं रहता और जमशेदपुर में भी वह पीछे नहीं रहेगा. जमशेदपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिये जहां भी उसके सहयोग और भूमिका की जरुरत होगी, वह हमेशा उपलब्ध रहेगा.
MAHE प्रबंधन के प्रमुख कर्ताधर्ता श्री सोमनाथ ने कहा यह अत्यंत नाजुक समय है और हम आगे भी यथासंभव मदद के लिए तैयार हैं।

Share this News...