ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मणिपाल ने दिए २० एक्टिव कूलिंग संयंत्र

जमशेदपुर, २४ मार्च (रिपोर्टर): मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज परिसर में आज आयोजित एक सादे समारोह में मणिपाल फाउंडेशन द्वारा जिला स्वास्थ्य प्रशासन को २० की संख्या में एक्टिव कूलिंग संयंत्र प्रदान किया गया. इस संयंत्र से दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापक्रम में जरूरी वैक्सीन, रक्त, वायरल कल्चर आदि को सुरक्षित रखकर दूर दराज के क्षेत्रों में लाया ले जा सकता है. पुन: सिविल सर्जन के अनुरोध पर मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में ऐसे और पांच और संयंत्र देने पर सहमति प्रदान की. विदित हो कि मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज मणिपाल फाउंडेशन का एक अभिन्न अंग है जो इंस्टीट्यूशन ऑफ इमीनेंस दर्जा प्राप्त मणिपाल एकेडेमी ऑफ हायर एजुकेशन की इकाई है. सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत कॉलेज द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को आवश्यक उपलब्ध सहयोग प्रदान किया जाता है. यह उक्त संयंत्र जिले में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी की जरूरत के मुताबिक उपलब्ध सूची के अनुसार प्रदान की गई. आईओटी आधारित यह संंयंत्र पोर्टेबल बैटरी से ऊर्जावान वैक्सीन कैरियर है जिसे रीचार्ज किया जा सकता है और दो से आठ डिग्री तक तापमान १२ घंटे से अधिक समय तक बरकरार रखा जा सकता है. वैक्सीन कोल्ड चैन के रखरखाव में यह काफी सहायक होता है. जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा इसका उपयोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने में काफी लाभदायक होगा. मणिपाल द्वारा एम्बुलेंस के अलावा कोरोना के समय ऑक्सीमीटर आदि भी उपलब्ध कराया गया था. पुलिस प्रशासन को भी साइबर अपराध रोकथाम और क्राइम डाटा रखरखाव के लिए इंटरनेट आधारित कप्यूटर प्रिंटर आदि प्रदान किए गए. कॉलेज अपने कम्युनिटी मेडिसीन विभाग के तत्वावधान में सरकार के कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकीय ओपीडी की सुविधा प्रदान करता है. सरकार के भवन बन गए थे लेकिन डॉक्टरों के बिना उनका संचालन नहीं हो पा रहा था.

Share this News...