उपचुनाव-ममता बनर्जी 58000 वोट से जीतीं

भवानीपुर सीट के लिए हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी को रिकार्ड जीत मिली है. बता दें कि हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली भवानीपुर सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 मतों से हरा दिया है.
इस जीत पर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है. यहां लगभग 46 फीसदी लोग गैर-बंगाली हैं और उन सभी ने मुझे वोट किया है. उन्होंने कहा कि जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था, तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड्यंत्र हुआ था. केंद्र सरकार ने षड्यंत्र करके हमलोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था. लेकिन, मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया. वहीं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की जीत का स्वागत किया है. बता दें कि टीएमसी ने भाजपा के कड़े मुकाबले के बाद विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
भवानीपुर सीट के लिए उपचुनाव को कई मायनों में अहम माना जा रहा था. अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनाव में अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम सीट हारने के बाद ममता के लिए यह वजूद की लड़ाई थी. यह चुनाव ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच एक तरह की प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई थी. ममता के लिए मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी था. इधर, भाजपा की कोशिश थी कि यहां ममता को मात देकर उनके बढ़ते सियासी कद को छोटा किया जाए. इन सबके बीच, चर्चा है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस ने वोट शेयर बढ़ाने के लिए खास रणनीति तैयार की थी.

Share this News...