क्रूज ड्रग्स पार्टी-शाहरुख खान के बेटे आर्यन गिरफ्तार

मुंबई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में रविवार को अरेस्ट किया गया है। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी अरेस्ट किया गया है। तीनों को शाम 6:30 बजे हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे किला कोर्ट पहुंच गए हैं। मानशिंदे मशहूर क्रिमिनल लॉयर हैं।
इससे पहले आर्यन से हिरासत में लेकर NCB ऑफिस में करीब 4 घंटे पूछताछ की गई। यहां से आर्यन समेत तीनों आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया। टीम उन्हें हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट से अंदर ले गई। मेडिकल टेस्ट के बाद NCB की टीम तीनों को वापस ऑफिस ले गई।
तीनों से ड्रग्स और 1.33 लाख रुपए बरामद
बताया जाता है कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए मिले हैं। इस मामले में 2 लड़कियों समेत 5 लोग अब भी हिरासत में हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ड्रग पैडलर को भी पूछताछ के लिए NCB ऑफिस लाया गया है।
यह ड्रग्स पार्टी मुंबई के पास ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही थी। जिस वक्त NCB ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में 600 लोग शामिल थे। NCB सूत्रों के मुताबिक आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां यह रेव पार्टी चल रही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स ली थी या नहीं। NCB ने रेव पार्टी के ऑर्गेनाइजर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है।

फिलहाल ये लोग पूछताछ के दायरे में

1. मुनमुन धमीचा 2. नुपुर सारिका 3. इस्मीत सिंह 4. मोहक जसवाल 5. विक्रांत छोकर 6. गोमित चोपड़ा 7. आर्यन खान 8. अरबाज मर्चेंट

NDPS की धाराओं के तहत गिरफ्तारी
आर्यन की गिरफ्तारी NDPS के सेक्शन 8C, 20B और 27, 35 के तहत हुई है। इनमें सेक्शन 8 C ड्रग्स लेने पर लगती है। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 (NDPS) नशीली दवाओं से जुड़ा सख्त कानून है। इसकी धारा 27 के तहत, अगर कोई नारकोटिक ड्रग्स लेता है, तो यह भी दंडनीय अपराध है।
इस धारा के क्लॉज (A) में कहा गया है कि कोकीन, मॉर्फीन जैसे नारकोटिस ड्रग्स का सेवन करने का दोषी पाए जाने पर एक साल की सजा या 20 हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों एक साथ हो सकते हैं।
कार्रवाई के बाद शिप को छोड़ा
NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि शिप को डिटेन करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हमने अपनी कार्रवाई करके शिप को जाने दिया। अब शिप कहां गया यह हमें नहीं पता।
वानखेड़े का कहना है कि शिप पर बहुत सारे लोग थे, हमने उन्हें भी जाने दिया। जिन पर हमें शक था हमने सिर्फ उन्हें ही पूछताछ के लिए डिटेन किया। हालांकि, सूत्रों के अनुसार यह शिप अभी समंदर में हैं और सुबह तक गोवा पहुंच जाएगा।
ड्रग्स केस पर सुनील शेट्‌टी ने दिया बयान
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्‌टी ने ड्रग्स पार्टी केस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब कहीं कोई रेड होती है तो बहुत लोगों को कस्टडी में लिया जाता है। हम पहले से मान कर चले रहे हैं कि किसी बच्चे ने ड्रग्स लिया होगा। अभी जांच प्रक्रिया जारी है। उस बच्चे को थोड़ा समय ताे दीजिए।

Share this News...