झारखंड-27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह , 16 मई से वाहनों के परिचालन पर रोक,शादी समारोह में 11 लोगों से जायदा लोग नहीं हो सकेंगे शामिल.

झारखंड में लॉकडाउन को लेकर झारखंड सरकार ने एक बार फिर अहम फैसला लिया है. सीएम हेमंत सोरेने कोरोना को लेकर लगातार मंत्री और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि इसे गुरूवार की सुबह 6 बजे से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाकर 27 मई तक कर दिया गया है.
राज्य में चलने वाले वाहनों के परिचालन को रोक लगा दी गई बस टेंपो एवं निजी वाहनों पर रोक रहेगी 1 जिले से दूसरे जिला में जाने के लिए ईपास की जरूरत होगी बैठक में तय किया गया कि यदि चेन नहीं तोड़ा गया तो संक्रमण नहीं रुकेगा.

16 मई से और भी सख्ती होगी लागू, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
महत्वपूर्ण बातें :
1. शादी समारोह में 11 लोगों से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल.
2. राज्य के बाहर आवाजाही पर रोक, प्निजी गाड़ियों के आवागमन पर पाबंदी
3. बसों के परिचालन पर भी रोक
राज्य के बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई है। दूसरे राज्‍यों में आने-जाने वाले अनुमति लेकर ही आवागमन कर सकेंगे।

सरकार ने झारखंड में लॉकडाउन के लिए की सख्‍ती
निजी वाहन से राज्य से बाहर जा सकेंगे लेकिन पास लेना अनिवार्य होगा
वापस आने के लिए कोरोना नेगेटिव होने का प्रमाण रहना अनिवार्य
16 मई से बढ़ाई जाएगी सख्ती
इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बसों का संचालन बंद होगा
अब ट्रैवल एडवाइजरी जारी करेगा परिवहन विभाग
बैठक में 16 मई की सुबह छह बजे से पूर्व से जारी प्रतिबंधों के अतिरिक्त निम्न नए प्रतिबंध भी प्रभावी रहेंगेः-
◆राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिनों का होम अथवा इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. यह वैसे व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा जो 72 घंटे के अंदर राज्य से बाहर चले जाएंगे.
◆इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. निजी वाहनों का मूवमेंट अनुमत कार्यों हेतु ई-पास के आधार पर होगा.
◆शादी मात्र अपने घरों में अथवा कोर्ट में संपन्न किया जाएगा. इसमें अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे तथा इस अवसर पर किसी प्रकार का आय़ोजन प्रतिबंधित रहेगा.
◆हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग नार्म्स का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा.

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आय़ुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे और सचिव अमिताभ कौशल मौजूद थे.
बता दें कि पहले की सभी गाइडलाइन लागू होंगे. वहीं झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जांच अभियान तेज कर दिया गया है.

Share this News...