स्वतंत्रता सेनानी स्व रामनाथ प्रसाद की 15 वीं पुण्यतिथि मनी

Jamshedpur,31 Dec: सिवान ( बिहार) के स्वनामधन्य वीर स्वतंत्रता सेनानी स्व रामनाथ प्रसाद की 15 वीं पुण्यतिथि आज उनके यशस्वी पुत्र कोल्हान डी आई जी समेत जमशेदपुर पुलिस के विधि सलाहकार अधिवक्ता जय प्रकाश के आवास पर आयोजित की गई। स्व राम नाथ प्रसाद 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सिवान के महराजगंज प्रखंड क्षेत्र में बेहद सक्रिय रहे और पूरी निर्भीकता से उसमें शामिल रहे।वे स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद फुलेना सिंह के हमेशा साथ रहे। स्व फुलेना सिंह भारत छोड़ो आंदोलन के वर्ष में पुलिस फायरिंग में शहीद हो गए थे। स्व रामनाथ प्रसाद का जन्म 1923 में हुआ था और 31 दिसंबर 2006 को निधन हो गया। वे गोरखपुर में डीविजनल कमर्शियल अफसर के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए थे और इसके बाद समाज सेवा के कार्यों में तन्मयता से जुड़ गए थे। उन्होंने अपने गांव गौर में दो बालिका विद्यालय और तीन को-एजुकेशन वाले विद्यालयों की स्थापना कराई जो आज भी सफलतापूर्वक चल रहे हैं और असंख्य छात्र छात्राओं को शिक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। आज उनके गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह जगह उनकी पुण्यतिथि आयोजित होने की सूचना है।

Share this News...