आदित्यपुर में भू माफिया की हिम्मत देखिए: सिवरेज का काम बंद करा हो रही थी भाड़ा वसूली, चला डंडा

Adityapur,19 Jan : आज आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम कार्यालय के समीप कल्पनापुरी में खाली पड़े सरकारी भूखण्ड पर चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया। डंडा चला। अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर अंचल निरीक्षक मनोज व अन्य कर्मी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे बनायी जा रही सैकड़ो दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। गौरतलब है कि उक्त भूखण्ड पर नगर निगम की सीवरेज योजना का पम्पिंग स्टेशन बनाया जाना था। लेकिन उक्त भूखण्ड पर पम्पिंग हाउस का निर्माण करने गई प्रशासन की टीम का भू माफिया द्वारा विरोध किया गया था। अतिक्रमणकारियों द्वारा वहाँ पर आदिवासी श्मसान भूमि कह कर विरोध किया गया था। विरोध के बाद से अबतक वहाँ पम्पिंग स्टेशन का काम लंबित है जिससे सीवरेज योजना का काम अधर में लटका हुआ है। नगर निगम का काम रोक कर वहाँ भू माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर बांस बल्ली से घेराबंदी कर जमीन को घेरने का काम शुरू कर दिया गया था। भूमाफिया इसे फुटपाथी दुकानदारों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर दे रहा था। जैसे ही प्रशासन को इस बड़े पैमाने पर चल रहे अतिक्रमण की सूचना मिली अविलंब अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई ।

आदित्यपुर में प्लास्टिक उपयोग पर छापा, जुर्माना

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त है ।आज निगम की विजिलेंस टीम द्वारा दिंदली बस्ती एवं शेर ए पंजाब चौक के पास छापामारी की गई एवं 35kg प्लास्टिक जब्त किया गया। दुकानदारों पर कारवाई करते हुए ₹ 2500 का जुर्माना वसूला गया। छापामारी का नेतृत्व सफीउर रहमान, निखिल किरण,अनंत खालको एवं टैक्स कलेक्टर रविंदर राम कर रहे थे । दुकानदारों को साफ कहा गया की सरकार के निर्धारित माप दंड के अनुसार जो भी प्लास्टिक प्रतिबंधित कर रखा है न तो उसका भंडारण करना है और न ही बेचना है । सरकार ने इसके इस्तेमाल पर जुर्माना का प्रावधान लगा रखा है। नगर निगम प्रशासन द्वारा प्लास्टिक मुक्त आदित्यपुर बनाने हेतु अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने प्रतिबंधित प्लास्टिक को उपयोग एवं व्यवहार में ना लाने की अपील की है। लंबे अरसे बाद नगर प्रशासन द्वारा अचानक की गई कारवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।

Share this News...