20 साल के लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, पीवी सिंधु ने भी जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन पुरुष एकल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन ने मलेशिया के त्जे योंग को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. फाइनल में लक्ष्य ने त्जे योंग को 19-21, 21-9 और 21-16 से हराया.

पहला सेट गंवाने के बाद सेन की बेहतरीन वापसी

लक्ष्य सेन ने अपना पहला सेट गंवा दिया था. मलेशिया के त्जे योंग ने पहले सेट में लक्ष्य सेन को 21-19 से हराया. लेकिन उसके बाद सेन ने शानदार वापसी और लगातार दो सेट में हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. सेन ने दूसरा सेट 21-9 से जीता, जबकि तीसरे सेट में त्जे योंग को 21-16 से हराया.

सिंगापुर के जिया को हराकर लक्ष्य सेन ने फाइनल का टिकट कटाया था

लक्ष्य सेन सिंगापुर के जिया को सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाया था. हालांकि इस मुकाबले में भी सेन ने दूसरा सेट गंवा दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की और जीत दर्ज की थी.
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

पीवी सिंधु ने भी महिला एकल में जीता गोल्ड

लक्ष्य सेन से पहले बैडमिंटन महिला एकल में पीवी सिंधु ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. पीवी सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को एक तरफा मुकाबले में हराया. मिशेल ली को पीवी सिंधु ने केवल दो सेट में 21-15 और 21-13 से हरा दिया.

भारत के खाते में 20वां गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भी भारत का स्वर्णिम सफर जारी है. भारत के खाते में कुल 20 गोल्ड मेडल आ चुका है. जबकि अबतक भारत ने 15 सिल्वर और 22 कांस्य पदक जीत लिया है. इस तरह भारत के खाते में कुल 57 मेडल आ चुके हैं.

Share this News...